Bhadohi Hospital News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले का बलवंत अस्पताल पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है. अब ताजा मामला नए वायरल वीडियो से सामने आया है जहां बलवंत अस्पताल के सीएमएस संजय तिवारी का भदोही के सौरभ नामक प्राइवेट हॉस्पिटल में अंदर मरीज को देखते हुए और वहां मरीजों से पैसा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दो वीडियो वायरल हुए हैं. जिसमें सौरभ अस्पताल के अंदर सीएमएस संजय तिवारी मरीज से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं. यहां संजय तिवारी मरीज को देख रहे हैं, उनकी रिपोर्ट्स को देख रहे हैं. वहीं एक वीडियो में वह मरीज से पैसा लेकर गिनते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इस वायरल विडियो में लोगों ने कहा की सरकारी डॉक्टर सरकारी अस्पताल में ना बैठ कर के अपनी प्राइवेट प्रैक्टिस चमकाने में लगे हैं. वीडियो के बार में जानकारी देते हुए ये भी लिखा गया है की डॉक्टर संजय तिवारी अपने आवास पर ही नीचे प्राइवेट अस्पताल बनाए हुए हैं.
वायरल वीडियो पर सीएमएस ने दी ये प्रतिक्रिया
दो दिन पहले महाराज बलवंत सिंह अस्पताल के सीएमएस संजय तिवारी पर मरीज को सरकारी से प्राइवेट अस्पताल भेजने का आरोप लगने पर सीएमएस ने सौरभ अस्पताल से पूरी तरह से किनारा किया था. अब इस नए वायरल वीडियो पर उन्होंने कहा की ये अस्पताल उनकी पत्नी का है. उन्होंने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि यह उनकी पत्नी का अस्पताल है और यहां वह एक शख्स से भूसे का पैसा ले रहे थे. हालांकि उन्होंने दूसरे वीडियो में मरीज देखने के सवाल पर कहा की उन्होंने किसी भी तरीके से किसी मरीज को नहीं देखा है.
इस मामले पर क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक
इस मामले की जानकारी मिलने पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि इसमें जो आरोप लगे हैं उनकी सत्यता जांची की जा रही है. आरोप सही पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि 2 दिन पहले एक मरीज के परिजन ने महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल के सीएमएस संजय तिवारी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने मरीज को सरकारी अस्पताल में इलाज न करते हुए सौरभ नामक प्राइवेट अस्पताल में भेजने की बात कही और आयुष्मान कार्ड से इलाज का खर्चा लेने को कहा था. हालांकि अब आयुष्मान से पैसा ना मिलने के बाद डॉक्टर की तरफ से मरीज से 20 हजार रुपये मांगने पर पूरा विवाद शुरू हुआ है. मरीज के परिजन ने वीडियो जारी कर और पत्र लिख कर सीएम योगी, डीसीएम ब्रजेश पाठक, जिले के डीएम और मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र लिख न्याय की मांग की है. इसी मामले पर डॉक्टर की तरफ से कल पीड़ित के परिजनों पर समझौते का दबाव भी बनाया गया था. अब वीडियो वायरल होने पर एबीपी लाइव ने सीएमएस संजय तिवारी से जब बात की तो उन्होंने सौरभ अस्पताल से खुद के किसी भी लिंक से इनकार किया था पर आज के वायरल वीडियो से दुबारा उनके सौरभ अस्पताल के लिंक पर खड़े हुए हैं.