भदोही में मंदिर के पुजारी की संदिग्ध हालात में मौत, लोगों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
Priest Death Case in Bhadohi: भदोही में 100 साल पुराने हनुमान मंदिर के पुजारी की मौत के बाद कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं. स्थानीय लोगों ने इस मामले में पुलिस पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है.
Bhadohi News Today: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक मंदिर के बुजुर्ग पुजारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बुजुर्ग पुजारी का खून से लथपथ शव मंदिर परिसर में बने एक कमरे से मिला था. इस घटना की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना की सूचना मिलने के घंटों बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई है. इस संबंध में पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बयान जारी कर बताया कि पुजारी की मौत पहले से लगे घाव के कारण हुई है. इसके बाद मंदिर के अन्य पुजारियों के साथ स्थानीय लोगों ने पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
100 साल पुराना है मंदिर
पूरा मामला भदोही के सुरियावां थाना क्षेत्र का है, यहां 52 बीघा तालाब में लगभग 100 साल पुराना हनुमान मंदिर है. मंदिर के बुजुर्ग पुजारी सीताराम का संदिग्ध अवस्था में खून से लथपथ शव पड़ा मिला. रोज की तरह दर्शन पूजन के लिए पहुंचे भक्तों को जब पुजारी मुख्य मंदिर में नहीं दिखे तो उन्हें शंका हुई.
मंदिर के परिसर में बने कमरे में देखा तो पुजारी अर्धनग्न अवस्था में पड़े हुए मिले. मौके पर मौजूद सामान की स्थिति को देखते हुए लोगों ने मंदिर से कुछ दूर स्थित पुलिस थाने में इसकी सूचना दी. कथित तौर पर सूचना मिलने के करीब दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पहले भी हो चुकी हैं ये घटनाए
स्थानीय लोगों ने दावा किया कि इससे पहले भी कई चोरियां हुई हैं और मूर्ति खंडित की गई. इसके अलावा पुजारी को भी जान से मारने की धमकी मिली, जिसकी सूचना देने के बावजूद जनपद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. लोगों का कहना है कि जिस जिस अनहोनी की आशंका थी आज वही हुआ, 25 साल से मंदिर की देखरेख और पूजा करने कराने वाले बुजुर्ग पुजारी की निर्मम हत्या कर दी गई.
मृतक एक करीबी जय प्रकाश धर्माचार्य ने बताया कि पुजारी सीताराम रामानन्द संप्रदाय के संत थे. जय प्रकाश धर्माचार्य ने बताया कि मंदिर के आसपास लगातार चंघाई सभाएं और धर्मांतरण हो रहा था, जिसका पुजारी सीताराम पुरजोर विरोध कर रहे थे. इस मामले में थानों में शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया और पुजारी का गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया गया.
बीकेएस ने पुलिस पर लगाए आरोप
भारतीय किसान संघ के प्रांत अधिकारी अनिल मिश्रा ने पुलिस आरोप लगाया कि बुजुर्ग पुजारी ने थाने और उच्च अधिकारियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि मुझे जान से मारने की साजिश हो रही है. कई बार उन्हें धमकियां भी मिली है, लेकिन जनपद की तेज तर्रार पुलिस सोई रही और आज पुजारी की निर्मम हत्या हो गई,
एएसपी ने वीडियो में किया ये दावा
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह ने भदोही पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो जारी कर बताया कि घटना की सूचना पर हमारी पुलिस तत्काल पहुंच गई थी, इसके अलावा पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने भी घटनास्थल पर पहुंच मौके का मुआयना किया है. एएसपी ने वीडियो में बताया है की पुजारी के गले में पहले के घाव हैं और वहां की परत उखड़ गई है. मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: सीएम योगी ने की तारीफ तो खुशी से झूम उठे कन्हैया लाल मित्तल, कहा- कुछ लोग मुझे गिराने में...