Bhadohi: भदोही में अवैध रूप से बने ढाबा को बुलडोजर से किया गया जमींदोज, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
Jangiganj News: भदोही में सरकारी तालाब को पाट कर उस पर अवैध रूप से बनाए गए ढाबा को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने कोर्ट के आदेश पर उक्त जमीन को खाली करा लिया है.
Bhadohi News: यूपी के भदोही जनपद में वर्षों से सरकारी तालाब को पाट कर उस पर अवैध रूप से बनाए गए ढाबा को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया है. नेशनल हाईवे 19 से सटे गोपीगंज थाना क्षेत्र के जंगीगंज में बेशकीमती करोड़ों की इस जमीन पर ढाबा संचालित था जिसे आज जिला प्रशासन ने कोर्ट के आदेश पर उक्त जमीन को खाली करा लिया है. वहीं मौके पर एडीएम, एएसपी, एसडीएम सीओ सहित कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात रही. वहीं ढाबा पर चल रहे बुलडोजर को देख स्थानीय लोगों में 'बाबा का बुलडोजर' काफी चर्चा में रहा.
जमीन पर किया था अतिक्रमण
गोपीगंज थाना क्षेत्र के जंगीगंज के सूफीनगर-गोधना में एक तालाब की जमीन पर कई वर्षों से अवैध ढंग से अतिक्रमण कर उसे कब्जा कर लिया गया था. उसे पाटकर अवैध रूप से निर्माण कर एक ढाबा भी संचालित हो रहा था. नेशनल हाइवे 19 से सटे इस जमीन की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है जिसे ढाबा संचालक ने तत्कालीन समय सरकारी बाबुओं और अधिकारियों की मिली भगत से उस पर कब्जा कर लिया गया था. जिसे जिला प्रशासन ने दलबल के साथ पहुंचकर दो-दो बुलडोजर लगवाकर अवैध ढाबे को जमींदोज कर दिया है.
कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया की जनपद में तमाम जगह सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा धारकों से खाली कराया जा रहा है. सूफीनगर स्थित कार्तिकेय ढाबा अवैध रूप से तालाब की जमीन पर बनाया गया था. कोर्ट के आदेश पर खाली करा दिया गया है.
सभी के खिलाफ होगी कार्रवाई
वहीं अवैध कब्जा को खाली कराने गए अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र से पत्रकारों ने सवाल किया. उन्होंने पूछा कि मुख्यमंत्री के आदेश पर अवैध कब्जे को हटवाया जा रहा है तो जवाब में एडीएम ने कहा की मुख्यमंत्री के आदेश पर यह सब नहीं हो रहा है. कोर्ट के आदेश पर और कायदे कानून के मुताबिक खाली कराया गया है. पत्रकारों ने फिर सवाल किया कि जनपद में ऐसे सैकड़ों अवैध कब्जा हैं जिस पर बड़े-बड़े लोगों ने कब्जा किया हुआ है उसे कब खाली कराया जाएगा, इसपर उन्होंने कहा धीरे-धीरे सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
हालांकि गोपीगंज के साथ-साथ जनपद के औराई में अवैध कब्जा किए ग्रामीणों से भी खाली कराया गया है तो वहीं चौरी थाना क्षेत्र में भी अवैध कब्जा किए लोगों से खाली कराया गया है. वहीं तालाब की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को ढहाते समय बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही.
ये भी पढ़ें-
Gorakhpur News: रजिस्ट्री ऑफिस और RTO में भ्रष्टाचार का मामला आया सामने, तीन गिरफ्तार