यूपी के इस शहर में सजने जा रहा है इंटरनेशनल कार्पेट मेला, दुनिया के कई देश होंगे शामिल
Bhadohi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भदोही की कालीन का जिक्र अपने मन की बात कार्यक्रम में भी किया था. उन्होंने इस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहायता देने का भी आश्वासन दिया था.
Bhadohi International Carpet Fair: विश्व विख्यात कालीन नगरी भदोही में 15 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें दुनिया भर के आयातक शामिल होंगे. इजराइल-ईरान युद्ध के चलते इन देशों के खरीदारों के नहीं आने से करोड़ों के नुकसान का अनुमान है. वहीं पाकिस्तान के साथ भी रिश्ते खराब होने की वजह से वो भी इसका हिस्सा नहीं होगा. ऐसे में बीजेपी सांसद ने मेले को सफल बनाने के लिए निर्यातकों के साथ एक्सपो मार्ट में बैठक कर तैयारियों पर मंथन किया और पीएम मोदी से जरूरी सुविधाओं की मांग की है.
वाराणसी के संस्कृत महाविद्यालय प्रांगण में होने वाला अंतराष्ट्रीय कालीन मेला अब भदोही में बने कारपेट एक्सपो मार्ट में आयोजित किया जा रहा है. भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधीन कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (Carpet Export Promotion Council -CEPC) के बैनर तले 15 अक्टूबर से चार दिवसीय 47वां इंडिया कार्पेट एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. CEPC अध्यक्ष कुलदीप राज वट्टल ने बताया की इस मेले में अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, तुर्की समेत 67 देशों के आयातक भाग लेंगे.
दुनियाभर के कई देश लेंगे हिस्सा
कुलदीप वट्टल ने बताया कि एक्सपो मार्ट में 257 निर्यातक अपने स्टाल लगाएंगे और लगभग 450 बायर्स ने यहां आने के लिए रजिस्ट्रेशन कराए हैं. उन्होंने कहा कि यह आयोजन भदोही के कालीन उद्योग के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इससे निर्यात तो बढ़ेगा ही और आने वाले समय में यह कालीन मेला मील का पत्थर साबित होगा.
उन्होंने कहा कि इस मेले में दुनिया भर के कई देश भाग ले रहे हैं. लेकिन, भारत के साथ खराब संबंधों के कारण पाकिस्तान इसमें शामिल नहीं हो पाएगा. वैसे भी पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति भी काफी खराब चल रही है. वहीं बीजेपी सांसद डॉ. विनोद बिंद ने कहा कि सरकार इस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए योगी मोदी की डबल इंजन की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. कार्पेट एक्सपो मार्ट में कालीन के साथ साथ अन्य तरह के भी आयोजन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
पीएम मोदी ने भी दिया था भरोसा
बीजेपी सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भदोही की कालीन का ज़िक्र अपने मन की बात कार्यक्रम में भी किया था. वहीं कालीन निर्यातकों की बैठक में उन्होंने इस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहायता देने का भी आश्वासन दिया था. पीएम ने भदोही की कालीन को 'मेक इन इंडिया' अभियान के तहत बढ़ावा देने की बात कही थी. भाजपा सांसद ने कहा कि यदि इस मेले को लेकर कोई समस्या आती है, तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर उसे दुरुस्त कराने की पूरी कोशिश करेंगे.
मुख्यमंत्री को पाप लगेगा, मैं नवरात्रि की पूजा नहीं कर पाया- अखिलेश यादव