UP News:  बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा (Vijay Mishra) और बेटे विष्णु मिश्रा को आज अदालत में पेश किया जाएगा. दोनों की पेशी गैंगरेप सहित अन्य मामले में होने वाली है. विष्णु मिश्रा की 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मियाद पूरी हो रही है और इसलिए पेशी हो रही है. उस पर एक लाख का इनामी घोषित था. विजय मिश्रा आगरा सेंट्रल जेल और विष्णु वाराणसी जेल में बंद है. दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच भदोही कोर्ट में पेश किया जाएगा. 


पिछले महीने पुणे से गिरफ्तार हुआ है विष्णु


विष्णु को बीते महीने पुणे से गिरफ्तार किया गया था, वह पिछले दो साल से फरार चल रहा था. वह विदेश भाग न सके इसलिए उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. वह दो साल से फरार था.पूछताछ में उसने पिता के ठिकाने पर हथियार होने की बात कही थी. उसकी निशानदेही पर पिछले सप्ताह विजय मिश्रा के पेट्रोल पंप से एके-47 राइफल बरामद की गई थी. एसटीएफ ने दावा किया था कि विजय मिश्रा के ठिकाने से एके-47 राइफल, एक पिस्तौल, 4 एके-47 मैगजीन, एके-47 के 375 मैग्जीन, नौ एमएम की पिस्तौल के नौ कारतूस बरामद किए गए हैं. 


Uttarakhand: 'जिनकी आजादी में कोई भूमिका नहीं, वे राष्ट्रवाद की बात करते हैं', देवेंद्र यादव का BJP पर निशाना


रिश्तेदार की संपत्ति हथियाने का आरोप


रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी की फर्म और बिल्डिंग हथियाने के लिए अगस्त 2020 में विष्णु, पिता विजय मिश्रा और मां रामलली मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. रामलल्ली पूर्व एमएलसी हैं. रामलल्ली जमानत पर रिहा हैं. वहीं, एक महीने बाद  सितंबर 2020 में वाराणसी की एक सिंगर ने विष्णु, उनके पिता और पोते के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया था. विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश के आगर जिले से गिरफ्तार किया था.


ये भी पढ़ें -


Kasganj News: कासगंज के बरौना गांव में गंगा नदी का कटान तेज, 11 गांवों में अलर्ट जारी