UP News: भदोही में सरकारी अस्पताल के सीएमएस जांच में पाए गए दोषी, पैसे लेते हुए वीडियो हुआ था वायरल
Bhadohi: भदोही के राकेश राय ने महाराजा बलवंत सिंह सरकारी अस्पताल के सीएमएस संजय तिवारी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने उनके मरीज को एमबीएस में भर्ती करने के बजाय अपने अस्पताल में भेज दिया था.
Bhadohi News: उतर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भदोही (Bhadohi) जिले स्थित महाराजा बलवंत सिंह सरकारी अस्पताल (Maharaja Balwant Singh Goverment Hospital) के सीएमएस संजय तिवारी के पिछले दिनों तीन वीडियो वायरल हुए थे. एक वीडियो में राकेश नाम के व्यक्ति ने उनपर सरकारी अस्पताल से अपने प्राइवेट अस्पताल में भेजने का आरोप लगाया था. वहीं दो वीडियो उनके सौरभ अस्पताल में बैठकर मरीज देखते और पैसे लेते हुए वायरल हुए थे. इसके बाद मामले में डीएम ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी. जांच कमेटी की रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया सीएमएस संजय तिवारी प्राइवेट प्रैक्टिस में दोषी पाए गए.
दरअसल, वीडियो वायरल होने पर भदोही जिले के डीएम गौरांग राठी ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई थी. जांच की रिर्पोट आने के बाद डीएम ने उसको प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया. डीएम ने जांच के लिए बनी कमेटी में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार चक, डिप्टी सीएमओ और जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश कुमार यादव को रखा था. जांच कमेटी ने शिकायतकर्ता राकेश कुमार राय और उनकी पुत्री से बातचीत कर जांच करते हुए मामले के सभी बिन्दुओं पर विवेचना की और पूरी रिपोर्ट डीएम के सामने रखी. इस रिपोर्ट के मुताबिक एमबीएस अस्पताल के सीएमएस संजय तिवारी प्रथम दृष्टया प्राइवेट प्रैक्टिस करने का दोषी पाया गया है.
क्या था मामला
बता दें कि, 20 सितंबर को वायरल हुए एक वीडियो में भदोही के रहने वाले राकेश राय ने महाराजा बलवंत सिंह सरकारी अस्पताल के सीएमएस संजय तिवारी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सीएमएस ने उनके मरीज को सरकारी अस्पताल में भर्ती कर इलाज करने की बजाय उन्हें अपने सौरभ अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भेज दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने कहा था कि वो आयुष्मान से इस इलाज का पैसा ले लेंगे, लेकिन बाद में डॉक्टर द्वारा पैसा मांगने के बाद ये विवाद शुरू हुआ था. पीड़ित राकेश राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उनके पास इलाज के पैसे देने को होते तो वो सरकारी अस्पताल में इलाज करने क्यों जाते.
इतना ही नहीं राकेश राय ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, जिले के डीएम और सीएमओ से भी की थी. इस वीडियो के बाद सीएमएस संजय तिवारी के दो और वीडियो वायरल हुए थे, जिसमे वो अपने सौरभ अस्पताल में मरीज देखते हुए और उससे पैसा लेते हुए दिखाई दे रहे थे. हालांकि एबीपी न्यूज से बातचीत में संजय तिवारी ने कहा था की ये अस्पताल उनकी पत्नी का है और उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है.
Sanatan Dharma: 'देश को लेकर गौरव महसूस कर रहे सनातन धर्म के लोग', विवाद के बीच बोले CM योगी