Bhadohi Firing News: उत्तर प्रदेश (UP) के भदोही में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जहां एक युवक लाइसेंसी असलहा में गोली भरकर हवाई फायरिंग कर रहा है. वायरल वीडियो में गाने के बोल में दबंग युवक खुद को 'यूपी का लड़का हूं और विधायक हैं चच्चा' कह रहा है. लाइसेंसी और अवैध असलहे के प्रदर्शन पर किसी ने यूपी पुलिस (UP Police) को टैग कर आरोपी युवक की दबंगई खत्म करने की मांग कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती (Rajesh Bharti) ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.


पूरा मामला गोपीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगिनका गांव का है, जहां एक युवक लाइसेंसी राइफल से हर्ष फायरिंग कर रहा है. वहीं एक तस्वीर में दो-दो अवैध तमंचा अपने सीने पर रखा हुआ दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो में दबंग युवक मुस्कुराते हुए बिना किसी के डर और भय के राइफल में गोली भरकर हवाई फायरिंग कर रहा है. वहीं वीडियो में एक महिला भी दिखाई दे रही है जो फायरिंग कर रहे युवक को मना करने की बजाय शांत होकर इस दृश्य का आनंद ले रही है.


पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 


बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने अपना भौकाल टाइट करने के लिए इस वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया. इसके बाद किसी ने इस वीडियो और फोटो को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और यूपी डीजीपी से कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस बाबत ट्विटर पर हुई शिकायत के बाद यूपी पुलिस ने स्थानीय पुलिस को सख्त कार्रवाई करने की बात कही तो आला अधिकारियों के निर्देश पर चौकी प्रभारी गोपीगंज मनोज राय ने जांच के उपरांत थाने में तहरीर देकर जोगिनका गांव निवासी प्रदीप सिंह के पुत्र नैतिक सिंह के खिलाफ आयुध अधिनियम 25/30 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया है.


पिछले साल का है मामला


एएसपी राजेश भारती ने बताया कि बीते साल 2022 में दीपावली के समय शस्त्र पूजन के दौरान अमित सिंह के लाइसेंसी राइफल से चचेरा भतीजा नैतिक सिंह हर्ष फायरिंग कर रहा है, जिसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, भदोही जिले में हर्ष फायरिंग के वीडियो आए दिन आते रहते हैं.


ये भी पढ़ें- खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन के मौके पर CM योगी ने की PM मोदी का तारीफ, कहा- 'अमेरिका का राष्ट्रपति...'