UP Crime News: उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi) में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बक्से में अर्धजली नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ है. इसके बाद बक्से में मिले शव की सूचना आग की तरह फेल गई. वहीं दल-बल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन (Meenakshi Katyayan) ने बताया कि किसी दूसरी जगह हत्या करने के बाद शव को बक्से में भरकर यहां हाईवे के किनारे झाड़ियों में लाकर लड़की को आग लगा, उसकी पहचान छुपाने की कोशिश की गई है ताकि घटना का खुलासा न हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि हम जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश करेंगे.
दरअसल, गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 19 स्थित लाला नगर टोल प्लाजा के पास शौच करने गए स्थानीय लोगों ने एक बक्से में लड़की का कमर से ऊपर जला हुआ शव देख होश उड़ गए. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए. वहीं मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी दल-बल के साथ पहुंचने लगे. मामले की गंभीरता को भांपते हुए मौके पर एसपी मीनाक्षी कात्यायन भी पहुंची और मुआयना किया. एसपी ने बताया कि सफेद कलर का जींस पैंट पहनी मृत लड़की का काफी प्रयास के बाद भी शिनाख्त नहीं हो पाया है. एसपी ने कहा कि पहचान उजागर होने पर ही शव को अंतिम संस्कार के लिए दिया जाएगा.
'हत्याकांड में एक से अधिक लोग शामिल'
एसपी ने आगे बताया कि शव का ज्यादातर हिस्सा खासकर चेहरा और कमर से ऊपरी हिस्सा जानबूझ कर जला दिया गया है ताकि उसकी पहचान उजागर न होने पाए और घटना में शामिल सभी आरोपी बड़े आराम से खुलेआम घूमते रहे. उन्होंने कहा कि मृत किशोरी के पैर बंधे हुए हैं, जिससे साफ है कि इस हत्याकांड में एक से अधिक लोग शामिल हैं, जिन्हें हम पाताल से भी खोज निकालेंगे और सलाखों के पीछे डालने का काम करेंगे.
सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा
मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि घटनास्थल का बड़ी बारीकी से निरीक्षण किया गया है. साफ है कि मृतका को कहीं और मारा गया है. मरने के बाद उसे बक्से में भर कर यहां लाकर बड़ी निर्दयता के साथ जलाया गया है. उन्होंने कहा कि शव कब लाया गया, कौन लाया होगा, हत्या करने के बाद शव बक्से में भरकर यहां फेंका गया है या फिर कहीं और कुछ किया गया है, इन सब बातों पर जांच चल रही है. आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. घटना के जल्द और सफल अनावरण के लिए कई टीमें बना दी गई हैं.