भदोही-मिर्जापुर बॉर्डर पर तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, 10 मजदूरों की दर्दनाक मौत
Mirzapur Road Accident: मिर्जापुर और भदोही जिले के बॉर्डर पर एक भीषण सड़क हादसे के बाद हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तीन जिलों की पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया.
UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के भदोही और मिर्जापुर बॉर्डर पर आज शुक्रवार (4 अक्टूबर) को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में 10 लोगों की मौके पर मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया.
यह हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के पीछे से टक्कर लगने के बाद ट्राली के परखच्चे उड़ गए. इसमें कई लोग सामूहिक रुप से मजदूरी का खत्म करके वाराणसी से वापस मिर्जपुर लौट रहे थे, जिनमें से 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों में तीन की हालात गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
ट्रैक्टर ट्राली पर 16 लोग थे सवार
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली पर कुल 16 से मजदूर सवार थे, जिसमें नाबालिग सहित युवा भी शामिल थे. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई.
मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन इस भयावह हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. उन्होंने बताया कि हादसे के ट्रक ड्राइवर और खलासी फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
हादसे के बाद कई लोग नाले में गिरे
यह हादसा भदोही जनपद के बॉर्डर से सटे मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र के कटका गांव के पास का है. जहां वाराणसी-प्रयागराज जीटी रोड पर गुरुवार रात 12 बजे के आसपास अचानक धड़ाम की आवाज के साथ चीख पुकार शुरू हो गई.
आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया. टक्कर के बाद कई लोग नाले में गिर गए. जानकारी अनुसार मौके पर सो रहे ग्रामीणों ने हाइवे के किनारे बने नाले में गिरे लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की. हालांकि तब तक कई लोगों की मौत हो चुकी थी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा?
प्रत्यक्षदर्शी अजय सिंह और भोला ने बताया की टक्कर इतना भीषण थी कि किसी को कुछ समझ ही नहीं आया और ट्रक हाइवे के किनारे लगे मजबूत लोहे के ग्रिल को तोड़ते हुए नाले में जा फंसी.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अगर मौके पर नाला न होता तो किनारे सो रहे अन्य ग्रामीणों की भी जान जा सकती थी. नाले में एक दो पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों ने आशंका जताई है कि मरने वालों में दो पहिया वाहन सवार भी हो सकते हैं.
ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली की भीषण टक्कर की सूचना के बाद भदोही, मिर्जापुर और वाराणसी जिले की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गई.
ट्रक चालक और खलासी फरार
मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोग भदोही से मजदूरी करके वाराणसी मिर्जापुर अपने घर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गए हैं कि जिनकी खोजबीन की जा रही है.
एसपी अभिनंदन ने कहा कि पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि इस बाबत मिर्जापुर स्थित थाना कछवां में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
मृतकों का नाम और पता
1. भानू प्रताप पुत्र हीरालाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुदार जनपद वाराणसी
2. विकास कुमार पुत्र अखिलेश उम्र करीब 20 वर्ष निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
3. अनिल कुमार पुत्र हुबलाल उम्र करीब 35 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
4.सूरज कुमार पुत्र हुबलाल उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
5.सनोहर पुत्र नन्दू उम्र करीब 25 वर्ष निवासी निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
6.राकेश कुमार पुत्र कन्हैया लाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
7.प्रेम कुमार पुत्र महंगी उम्र करीब 40 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
8.राहुल कुमार उर्फ टिल्लू पुत्र मुन्ना लाल उम्र करीब 26 वर्ष बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
9.नितिन कुमार पुत्र दौलत राम उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
10.रोशन कुमार पुत्र दीनानाथ उम्र करीब 17 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
घायलों का नाम और पता
1.आकाश कुमार पुत्र नन्दलाल उम्र करीब 18 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
2.जमुनी पुत्र सहती उम्र करीब 26 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
3.अजय सरोज पुत्र छब्बन उम्र करीब 50 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
ये भी पढ़ें: ऑर्डर किया 'पनीर रोल' निकला Egg Roll, सच्चाई सामने आते ही रोने लगा परिवार, जानें पूरा मामला?