भदोही: अवैध रूप से घर बनाने के नाम पर बनी मस्जिद, बवाल होने पर दिखाने के लिए कुछ हिस्सा तोड़ा
जोधापुर गांव के लोगों ने बताया कि गांव में हाजी कमरुद्दीन द्वारा रिहायशी मकान के निर्माण के नाम पर मस्जिद बनाया जा रहा है और इस बीच यहां मुस्लिम समुदाय का जमावड़ा होने लगा.

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही में अवैध रूप से घर बनाने के नाम पर विशालकाय मस्जिद का निर्माण कार्य होने को लेकर स्थानीय ग्रामसभा निवासियों और हिन्दू संगठनों ने पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया. मामला बढ़ने पर विवादों से बचने के लिए मुस्लिम पक्षकार हाजी कमरुद्दीन ने आज स्वतः अवैध बने मस्जिद के कुछ अंश को तोड़ दिया है. हालांकि इस बाबत जिलाधिकारी विशाल सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के यहां पूर्व में मिली शिकायत की जांच अभी चल रही है.
पूरा मामला सुरियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत असईपुर ग्रामसभा के जोधापुर गांव में अवैध रूप से बन रहे एक विशालकाय मस्जिद का है. यहां गांव के ही हाजी कमरुद्दीन नामक एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा घर मकान बनाने का काम करवाया जा रहा था. दिन बीतता गया और निर्माणाधीन मकान का स्वरूप भी बदलता गया और धीरे-धीरे मकान ने मस्जिद का रूप धारण कर लिया. उपरोक्त गांव हिन्दू बाहुल क्षेत्र होने की वजह से इसका विरोध हुआ क्योंकि यहां जाने अनजाने चेहरों का जमावड़ा होने लगा और गांव का माहौल भी खराब होने लगा जिसके विरोध में इसकी शिकायत डीएम एसपी से कर तत्काल कार्रवाई की मांग हुई. आज मामला काफी बढ़ता देख मुस्लिम पक्षकार हाजी कमरुद्दीन ने अपने लोगों को लगाकर मस्जिद के कुछ अंश को तुड़वा दिया है.
पूर्व में हो चुकी है शिकायत
असईपुर ग्रामसभा के प्रधान श्रीराम यादव ने बताया कि हमारा पूरा ग्रामसभा हिन्दू बाहुल्य क्षेत्र है, यहां कुछ मुसलमान भाई लोग भी रहते हैं. जोधापुर गांव के लोगों ने बताया कि गांव में हाजी कमरुद्दीन द्वारा रिहायशी मकान के निर्माण के नाम पर मस्जिद बनाया जा रहा है और इस बीच यहां मुस्लिम समुदाय का जमावड़ा होने लगा खास बात यह कि इसमें ऐसे असंख्य चेहरे दिखाई दिये जिन्हें पहले कभी नहीं देखा गया है.
जिलाधिकारी विशाल सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक से इसकी शिकायत कर तत्काल इस पर रोक लगाने और निर्माणकार्य को गिराने की मांग की गई है. इस बीच हम लोगों ने गांव की बात होने पर निर्माण रोकने को कहा लेकिन हाजी कमरुद्दीन के लोगों ने देख लेने की बात कह आंखें दिखाने लगे. इस घटना से पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
बागपता: पत्नी से अवैध संबंधों के चलते पिता को बेटे ने फावड़े से काटा, पैसे के लिए बढ़ा विवाद
क्या बोले अधिकारी
वहीं इस बाबत भदोही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने पूर्व में मिली शिकायत पर संबंधित पुलिसकर्मियों को भेज निर्माणकार्य रुकवा दिया था. अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि 13 फरवरी 2025 को थाना सुरियावां के जोधापुर में बिना अनुमति के मस्जिद का निर्माण कराये जाने की शिकायत मिलने पर प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच टीम निर्माण कार्य रुकवा दिया था. अभी हाल फिलहाल संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त प्रकरण की जांच की जा रही है आगे जैसी रिपोर्ट आयेगी कार्रवाई की जाएगी.
वही इस प्रकरण में मामला गंभीर होने और कार्रवाई की डर से मुस्लिम पक्ष के द्वारा निर्माणाधीन भवन के कुछ अंश को तोड़ा जा रहा है. निर्माण करा रहे हाजी कमरुद्दीन का कहना है कि यहां मस्जिद का निर्माण नहीं हो रहा था भवन में निर्माण के कुछ अंश की वजह से भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इसीलिए उन दीवारों और मस्जिद आकार के निर्माण के अंश को तोड़ा जा रहा है. उनका कहना है कि बच्चों की पढ़ाई के लिए यहां मदरसा बनाया जा रहा है.
हालांकि अवैध रूप से बन रहे मस्जिद निर्माण की जानकारी पहले प्रधान ने दी और निर्माण पुनः होने पर हिन्दू संगठन के लोगों ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर आरोप लगाया था कि हिन्दू बाहुल्य ग्रामसभा में मकान के नाम पर बिना परमिशन मस्जिद कैसे बनाई जा रही है. इसे गिराया क्यों नहीं जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
