टेस्ट मैच क्रिकेटर यशस्वी जयसवाल का जलवा बरकरार, गृह जिला भदोही में मनाया गया जश्न
UP News: टेस्ट मैच में जलवा बिखरने वाले भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के गृहजिला भदोही में ढोल नगारों के साथ आतिशबाजी की गई. यशस्वी के परफार्मेंस से पिता भूपेंद्र जयसवाल गदगद हैं.
Bhadohi News: आईपीएल और T20 मैच के बाद भारतीय ओपनर यशस्वी जयसवाल का टेस्ट क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन जारी है. अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल ने विशाखापट्टनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया. यशस्वी जयसवाल भदोही के सुरियांवा के रहने वाले हैं. आजकल उनके बैटिंग के साथ-साथ उनके संघर्षों की भी खूब चर्चाएं हो रही है. यशस्वी जयसवाल बेहद सामान्य परिवार से आते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए खेलने वाले कम उम्र के प्रतिभावान क्रिकेटर हैं.
ढोल नगाड़ों के साथ मनाया जश्न
यशस्वी जयसवाल भदोही के सुरियांवा के रहने वाले हैं यशस्वी जयसवाल के गृह जनपद में लोगों ने इनके शानदार बैटिंग पर जश्न मनाया और भारत की जीत के लिए कामना की. दरअसल विशाखापट्टनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार दोहरा शतक जड़ा. इसके बाद वह दूसरी इनिंग में भी अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन मात्र 17 रन के स्कोर पर वह आउट हो गए.
यशस्वी जायसवाल के घर के लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी काफी खुश नजर आए. जमकर आतिशबाजी के साथ ढोल नगाड़ों पर नाचकर गाकर लोगों ने उनके प्रदर्शन पर जश्न मनाया . यशस्वी जयसवाल भदोही से ही निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं. इसको लेकर परिवार में खुशी का माहौल है.
'यशस्वी देश का मान बढाते रहे यही हमारा सपना'
यशस्वी के पिता भूपेंद्र जायसवाल भी बेटे के प्रदर्शन पर पूरी तरह गदगद हैं. बातचीत के दौरान कहा की - यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि बेटा देश के लिए खेल रहा है और हम यही कामना करेंगे कि वह निरंतर ऐसा प्रदर्शन करते हुए देश का मान बढ़ाते रहे. इसके अलावा पिता और घर वालों को शुभकामना देने के लिए भी लोग भारी संख्या में उनसे मिलने के लिए पहुंचते दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी पर कांग्रेस नेता ने कहा- मुगलिया सल्तनत में सैकड़ों मंदिर तोड़े गए, आज अगर...