Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक 48 वर्षीय व्यक्ति ने फंदे से लटककर जान दे दी. बताया जा रहा है कि वह कथित तौर पर एक साहूकार से परेशान था. मृतक की पत्नी का आरोप है कि मृतक ने साहूकार से कर्ज लिया था, जिसका ब्याज वसूलने के लिए साहूकार उसे लगातार परेशान किया करता था. इससे तंग आकर व्यक्ति ने किराए के मकान में फांसी लगा ली. पुलिस ने शुक्रवार सुबह इसकी जानकारी दी है.


मामला भदोही के गोपीगंज थाना इलाके का है. इंस्पेक्टर गया प्रसाद शुक्ला द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम दशरथ सिंह पसियान है, जो मूल रूप से चित्रकूट जिले का रहने वाला था. कुछ समय से दशरथ अपनी पत्नी दुर्गा देवी और 12 साल के बेटे के साथ भदोही में किराए का मकान लेकर रहता था और इलाके में चाट बेचता था. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि दशरथ ने साहूकार से ब्याज पर 50 हजार रुपये लिए थे. वह नियमित रूप से ब्याज का भुगतान भी कर रहा था, लेकिन कुछ समय से पैसा देने में असमर्थ था.


यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: छठ पर्व से यूपी में UPSRTC चला रहा 2563 अतिरिक्त बसें, राज्य के इन जिलों में उपलब्ध है सुविधाएं


आरोप: साहूकार की धमकियों से परेशान था परिवार
पीड़ित पत्नी ने बताया कि कुछ परेशानियों की वजह से मृतक दशरथ ब्याज की कुछ किस्तें नहीं चुका पाया, जिसके बाद साहूकार ने उसे धमकियां देनी शुरू कर दीं. दुर्गा देवी के अनुसार, बीते गुरुवार को कर्जदार ने किसी भी हालत में रकम चुकाने को कहा था. इसके बाद वह अपने बेटे के साथ बैंक चली गई. लेकिन, बैंक बंद था, जिस वजह से पैसे का इंतजाम नहीं हो पाया. बैंक से लौटकर वह बेटे के साथ किसी परिचित के घर चली गई. जब वापस आई, तो देखा कि दशरथ ने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है.


पुलिस ने बताया कि परिजन दशरथ को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. अब आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित पत्नी के आरोपों के मद्देनजर पुलिस अब साहूकार की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.