Bhadohi News: विंध्याचल मंडल के प्रभारी व पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने आयुष खाद्य सुरक्षा औषधि मंत्री दयाशंकर मिश्रा और कारागार मंत्री सुरेश राही के साथ रविवार को भदोही जिले का दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण और जन चौपाल करते हुए अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी की. अस्पताल और गौशाला के निरीक्षण के दौरान व्यापक अव्यवस्था मिलने पर तीनों मंत्रियों ने असंतोष जताया. इसके साथ ही पंचायती राज मंत्री ने लंबे समय से एक ही कार्य क्षेत्र में तैनात पंचायत के सभी सेक्रेटरी को जल्द से जल्द ब्लॉक बदलने का निर्देश भी दिया है.


जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए मंत्री


इस दौरे पर पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी के साथ-साथ कारागार मंत्री सुरेश राही व आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा भी मौजूद रहे. इस दौरान सभी मंत्री गोधना गांव में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए. जहां जनता ने खूब शिकायतें दर्ज कराई. इसके बाद मंत्रियों ने गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. यहां केवल एक मरीज मिला एक मिली जिसे देखने से लग रहा थी कि जबरदस्ती भर्ती किया गया हो. साथ ही बाहरी दवा लिखे जाने की भी शिकायत मिली. जिस पर तीनों मंत्रियों ने खास नाराजगी दिखाते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार को खूब लताड़ लगाई है.


Bijnor: घरवालों ने शादी से मना किया तो चुन लिया मौत का रास्ता, प्रेमी की गई जान, प्रेमिका की हालत गंभीर


गौशाला में फैली अव्यवस्था को लेकर भी कठोर कार्रवाई की बात की


मंत्री ने कहा कि 'सरकारी दवाइयों को कहा बेचते हो, कागजों में गुड वर्क बहुत देखें है'. मंत्री ने जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों को बेहतर करने का आदेश दिया और न ठीक हो पाने की स्थिति में हटाने की बात कही है. वहीं मंत्रियों ने गौशाला का निरीक्षण किया और यहां गायों की पूजा कर उन्हें गुड़ खिलाया. जिसके बाद जिलाधिकारी सहित सभी जनों को गौशाला में फैली अव्यवस्था और गौ माता के हालात को देखते हुए कठोर कार्रवाई करने की बात कही है.


वहीं कलेक्ट्रेट पर अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य, बिजली, गौशाला की व्यवस्था को तत्काल ठीक करने के साथ सरकार द्वारा चलाई गई लाभ परक योजनाओं का लाभ पात्र को पहुंचाने का निर्देश दिया. जिसके साथ ही निर्देश दिया कि अधिकारी AC कमरे से निकलकर लोगों के बीच ग्रामीण इलाकों में जाएं और उनकी समस्या का सामाधान करें और उनके साथ रात्रि विश्राम करें तभी स्थलीय और भौतिक कमियां और खामियां दिखाई देंगी.


Barabanki News: घायल को इलाज के लिए ले जा रहे पुलिसकर्मी की बाइक को सांड ने मारी टक्कर, हुई मौत