Bhadohi News: भदोही (Bhadohi) में श्रद्धालुओं से भरी बस और एक ट्रक में भीषण टक्कर हुई है. इस हादसे में लगभग 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज भदोही के महाराजा बलवंत सिंह चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ( CHC) अस्पताल में चल रहा है. वहीं बताया गया है कि गंभीर रूप से घायल ड्राइवर सहित कुछ अन्य को वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. सभी दर्शनार्थी  अंबेडकर नगर से मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में दर्शन करने जा रहे थे और गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी है.


कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, यह पूरा मामला भदोही कोतवाली क्षेत्र के रामरायपुर का है जहां बस में 70 लोग सवार होकर अंबेडकर नगर से मिर्जापुर स्थित विंध्याचल धाम में देवी दर्शन करने को जा रहे थे. उसी दौरान गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी बस को सामने से जोरदार टक्कर मार दी है. अचानक हुए इस हादसे में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग ,पुरुषों को मिलाकर लगभग 50 लोग घायल हुए हैं. किसी के सर में तो किसी के मुंह में तो वहीं किसी के हाथ पैर और सीने में चोट लगी है. वहीं दर्जनों भर लोगों की हड्डियां टूट गई है. गनीमत रही की पास में सजे माता रानी के पंडाल की वजह से ट्रक और बस की स्पीड कम थी वरना हादसे में कईं लोगों की जानें भी जा सकती थी.


हादसे में 50 से अधिक लोग घायल
इस हादसे में लगभग 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज भदोही के महाराजा बलवंत सिंह चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) अस्पताल में चल रहा है. श्रद्धालुओंने बताया कि हम लोग शारदीय नवरात्र में मां के दरबार में हाजिरी लगाने जा रहे थे और अचानक गलत दिशा से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई, किसी को कुछ समझ ही नही आया और ग्रामीणों और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से तत्काल स्वास्थ्य लाभ मिल गया जिसका हम सभी लोग धन्यवाद करते है. वहीं महाराजा बलवंत सिंह चिकित्सालय के इमरजेंसी डॉक्टर रामराज मौर्या ने बताया कि सभी घायलों को एमबीएस और सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ को हल्की चोटें और कुछ की हड्डियां टूटी हुई है. हालांकि सभी की हालत सामान्य है और गंभीर रूप से घायल ड्राइवरों और अन्य को वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेजा गया है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: जातीय गणित साधने यूपी में उतरी कांग्रेस की नई टीम, इन नेताओं के जरिए बिसात बिछाने की तैयारी में पार्टी


Kanpur Road Accident: कानपुर के कोरथा गांव में चारों तरफ छाया मातम, कई घरों से एक साथ निकली लाशें, टूटा दुखों का पहाड़