यूपी में पुलिस ने दबाव बनाकर दुष्कर्म के आरोपी से करा दी पीड़िता की शादी! अब दर्ज हुई FIR
उत्तर प्रदेश स्थित भदोही में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस पर आरोप है कि उसने दबाव बनाकर रेप पीड़िता की शादी उसके ही आरोपी से करा दी.
UP News: भदोही पुलिस ने दुष्कर्म के बाद एक युवती के गर्भवती होने और मृत बच्चे को जन्म देने के मामले में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
भदोही की पुलिस अधीक्षक (एसपी) मीनाक्षी कात्यायन ने रविवार को प्राथमिकी के हवाले से ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भदोही कोतवाली क्षेत्र के निवासी शादीशुदा युवक साजिद अली ने अपने ही मोहल्ले की 19 वर्षीय एक युवती से दोस्ती की और उसके घर आने-जाने लगा.
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 10 मार्च को आरोपी ने पीड़िता के घर पहुंचने के बाद उसे अकेला पाकर दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया.
एसपी ने कहा कि जब युवती ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तब आरोपी ने उसे वीडियो दिखाते हुए धमकी दी कि अगर उसने शिकायत की तो वह वीडियो सार्वजनिक कर देगा.
Mahkumbh में आकर्षण का केंद्र बने चाबी वाले बाबा, साथ लेकर चलते हैं 20 किलो चाबियां, बताई ये वजह
कात्यान ने कहा कि इस बात से डरी पीड़िता ने कुछ नहीं किया और न किसी को बताया, जिसका फायदा उठाकर साजिद उससे जब चाहता घर आकर या बाहर बुलाकर दुष्कर्म करता रहा.
एसपी ने कहा कि नतीजतन युवती गर्भवती हो गई, ऐसे में शारीरिक बदलाव देखने के बाद जब माता-पिता ने पूछा तो उसने उन्हें घटना की जानकारी दी.
युवती ने लगाया ये आरोप
पीड़िता ने माता-पिता के साथ जाकर 20 सितंबर 2024 को आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दी. हालांकि युवती ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दबाव बनाकर आरोपी से उसकी शादी करा दी, जिसके बाद अक्टूबर में आरोपी ने उसे शादीशुदा होने की बात बताई. इसके बाद पीड़िता ने 26 नवंबर को एक निजी अस्पताल में मरे हुए बच्चे को जन्म दिया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कई महीने तक मानसिक और शारीरिक शोषण का सामना करने वाली पीड़िता ने स्वस्थ होने पर पुलिस को तीन जनवरी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि पीड़िता का बयान दर्ज कर मेडिकल जांच कराई है.
एसपी ने बताया कि सोमवार को पीड़िता का अदालत में बयान दर्ज कराया जाएगा और फिर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी साजिद अली को रविवार को देर शाम शहर के पकरी तिराहा से गिरफ्तार कर आगे की विधिक कारवाई की जा रही है.