Bhadohi News: मुंबई से आए वाराणसी के रहने वाले एक गुमशुदा युवक का शव भदोही ( Bhadohi) जिले में एक कुएं से रविवार की दोपहर बरामद किया गया है. इस मामले में युवक के चार दोस्तों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस के अनुसार मूलरूप से वाराणसी जिले के बड़ागांव निवासी मनीष कुमार पांडेय (30) मुंबई में परिवार के साथ रहता था और भदोही जिले के चौरी थाना इलाके में रहने वाले अपने दोस्तों से मिलने चार नवम्बर की रात को आया था. 


क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि यहां सभी ने उस रात चौरी में भरतमिलाप के बाद चकभुईंधर गांव में पार्टी की थी, लेकिन तभी से मनीष का कोई पता नहीं चल पा रहा था. इस सम्बन्ध में मनीष के परिजनों ने पांच नवम्बर को चौरी थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. औराई के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राम लखन मिश्र ने बताया कि पुलिस और परिजन मनीष की तलाश कर रहे थे और उसका शव चकभुईधर गांव के एक कुएं से बरामद किया गया. उन्‍होंने बताया कि मृतक के कंधे पर और सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं.


चार लोगों को हिरासत में लिया गया
सीओ ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने पर मौत के कारण की सटीक जानकारी मिलेगी. उन्होंने आगे बताया कि मृतक के चाचा योगेश पांडेय की तहरीर पर चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सीओ ने आगे बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि इन लोगों ने चार नवम्बर की रात को भरत मिलाप के बाद इस कुएं के पास पार्टी की और जमकर शराब पी. 


यह भी पढ़ें:-


Dev Deepawali: देव दीपावली की तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, नमो घाट का किया निरीक्षण