UP News: यूपी के भदोही (Bhadohi) में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक हेड कांस्टेबल और एक ढाबा संचालक को कुचल दिया है. इस हृदय विदारक दर्दनाक हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई है और दो अन्य घायल हो गए हैं. पुलिस लाइन के सामने सड़क के किनारे चाय की दुकान पर बैठ कर बातचीत कर चाय की चुस्की का आनंद ले रहे लोगों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदकर मौत की नींद सुला दिया है. हालांकि मौके से ट्रक सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कहां हुआ हादसा?
मामला ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित पुलिस लाइन के सामने विभूति नारायण इंटर कॉलेज के बाउंड्री पर चाय की दुकान पर पुलिसकर्मियों के अलावा कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे. वहीं सड़क के किनारे ठेले पर अंडे की दुकानें को भी लगाए हुए थे. उसी दौरान भदोही की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक सड़क से उतरकर ठेलागाड़ी और चाय की दुकान पर मौजूद लोगों को टक्कर मारते हुए जीआईसी स्कूल की बाउंड्रीवॉल को तोड़ते हुए फंसकर रुक गया.
क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी?
घटना में भदोही में तैनात हेड कांस्टेबल मुकेश यादव और ढाबा संचालक अशोक कुमार पांडे की मौत हो गई. घटना में वहां मौजूद दो अन्य लोग भी घायल हो गए है. प्रत्यक्षदर्शी ठेला गाड़ी पर अंडे की दुकान चला रहे धर्मेद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि सबकुछ अचानक हुआ. हादसे में एक साइकिल और दो पहिया वाहन के साथ-साथ वहां सड़क के किनारे मौजूद चायपान और ठेला लगी दुकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. वहीं आनन फानन में सभी घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
क्या बोले पुलिस अधीक्षक?
मौके पर ही मौत की आगोश में समाने वाले मृतक हेड कॉन्स्टेबल और ढाबा संचालक के परिजनों को सूचना दे दी गई. पुलिस के द्वारा मामले में अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रक चालक समेत ट्रक को हिरासत में ले लिया गया है और मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-