Prayagraj News: पूर्व विधायक विजय मिश्र पर पुलिस का एक्शन, 17 करोड़ की संपत्ति कुर्क, जानें पूरा मामला
UP News: भदोही पुलिस ने डुगडुगी बजाकर कुर्की की मुनादी कराई. डुगडुगी की आवाज से इलाके में लोग चौकन्ना हो गए. जिलाधिकारी के आदेश पर पहुंची पुलिस ने विजय मिश्र के परिवार की संपत्ति को कुर्क कर लिया.
Prayagraj News: माफिया घोषित किए गए भदोही के बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्र (Vijay Mishra) पर कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. भदोही पुलिस ने आज (मंगलवार) प्रयागराज में विजय मिश्र के परिवार की दो संपत्तियों को कुर्क कर लिया. कुर्क की गई दोनों संपत्तियों की कीमत 17 करोड़ रुपये से ज्यादा लगाई गई है. भदोही पुलिस ने कुर्की की कार्यवाही गैंगस्टर एक्ट के तहत की है. बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्र के खिलाफ 83 मुकदमे दर्ज हैं.
प्रयागराज में दल बल के साथ पहुंची भदोही पुलिस
भदोही पुलिस ने डुगडुगी बजाकर कुर्की की मुनादी कराई. डुगडुगी की आवाज से इलाके में लोग चौकन्ना हो गए. पहली संपत्ति अल्लापुर इलाके के बाघंबरी हाउसिंग स्कीम में है. विजय मिश्र की बेटी सीमा मिश्रा और दामाद हरिशंकर मिश्र के नाम पर दो मंजिला मकान है. पहली संपत्ति की कीमत पंद्रह करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई है. टैगोर टाउन इलाके में विजय मिश्र के परिवार की दूसरी संपत्ति है. भतीजे मनीष मिश्रा की पत्नी बिंदु मिश्रा के नाम मकान की अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपए से ज्यादा होने का अनुमान है.
दबंग पूर्व विधायक विजय मिश्र पर कसा शिकंजा
दल बल के साथ पहुंची भदोही पुलिस ने दोनों मकानों पर पोस्टर भी चस्पा किया है. जिलाधिकारी से गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की इजाजत मिलने के बाद पुलिस पहुंची थी. भदोही पुलिस पहले भी प्रयागराज में विजय मिश्र की कुछ संपत्तियों को कुर्क कर चुकी है. बाहुबली विजय मिश्र इन दिनों यूपी की फतेहगढ़ जेल में बंद है. कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर साल 2010 में रिमोट बम से जानलेवा हमला कराने का भी आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी भी विजय मिश्र से जुड़े मामलों की जांच कर रहा है. विजय मिश्र भदोही की ज्ञानपुर सीट से कई बार विधायक रह चुका है. योगी सरकार ने अपराधियों और माफियाओं के आलिशान इमारतों को जमींदोज और कुर्क करने का अभियान छेड़ रखा है. इसी क्रम में बाहुबली विजय मिश्र पर कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है.
Watch: वाराणसी में सड़क पर चलती कार में अचानक लगी आग, ड्राइवर और यात्री ने कूदकर बचाई जान