Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के घर से कई बोरियों में भरा पटाखे और बारूद बरामद हुए है. पुलिस के अनुसार आरोपी अवैध तरीके से विस्फोटक और पटाखे बनाता था. वहीं पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बता दें कि बीते साल 2019 में भी इसी तरह अवैध बारूद के चलते पूरा घर जमीदोंज हो गया था, जिसमें लगभग 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी.
भदोही एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि पूरा मामला सुरियावां थाना अंतर्गत बाजार के वार्ड नंबर 4 का है. यहां गुलाम गौस नाम का शख्स घर में अवैध तरीके से भारी मात्रा में बारूद को इकट्ठा कर विस्फोटक सामग्री और पटाखे बना रहा था. पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की है.
बारूद के साथ पटाखे बनाने का उपकरण हुआ बरामद
जब पुलिस ने छापेमारी किया तो उसके घर से पांच बोरी और कार्टन में अवैध रूप से हाथ से बने देशी बम और भारी मात्रा में बारूद के साथ पटाखे बनाने के उपकरण भी बरामद हुए. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है और आगे की जांच भी जारी है की इससे पहले भी ये क्या करता था.
हालांकि जनपद भदोही में पुलिस इसे पकड़कर अपना पीठ भले ही थपथपा रही है लेकिन इस तरह के अवैध बारूद जनपद के औराई, चौरी, भदोही, गोपीगंज में भी अवैध बारूद इकट्ठा कर विस्फोटक सामग्री और पटाखे बनाने का काम होता चला आया है और दर्जनों मासूम बेगुनाह और खुद बारूद का काम करने वालों की मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ेंः
Navjot Singh Sidhu Resigns: नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर सीएम चन्नी ने दिया ये बड़ा बयान, जानें क्या कहा?