UP Encounter News: यूपी के भदोही जनपद में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई जिसमें 25 हजार रुपए का एक इनामी अपराधी गिरफ्तार हो गया. इस दौरान जवाबी फायरिंग में लुटेरे के पैर में गोली लगी है. पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अपराधियों के कब्जे से एक तमंचा और गोली सहित एक बाइक बरामद की गई है. एएसपी ने बताया की लुटेरे बदमाशों ने बीते दिनों ग्राहक सेवा केंद्र पर महिला कर्मी से कट्टे के बल पर लूट की थी, जिन्हे चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दूसरा 25 हजार का इनामी बदमाश भागने में सफल हो गया जिसकी तलाश जारी है.
अपराधियों ने की पुलिस टीम पर फायरिंग
पूरा मामला प्रयागराज में हुई घटना के बाद का है जहां जनपद पुलिस चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान दुर्गागंज थाना क्षेत्र में दो बाइक सवारों को जब रोका गया तो वह रुके नहीं और भागने लगे जिस पर पुलिस उनका पीछा कर रही थी. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया की सुरियावां थाना क्षेत्र के बसवापुर गांव में भाग रहे बदमाशों के रास्तों को पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर दी और अपने को फंसता देख अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें सुरियावां थानाध्यक्ष के वाहन में गोली लगी और वो बाल-बाल बच गए.
इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की बदमाशों को सरेंडर करने को कहा है और न मानने पर पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लग गई जिसे गिरफ्तार कर लिया गया.
25 हजार इनामी बदमाश फरार
एएसपी राजेश भारती ने बताया की पुलिस की तरफ से हुई जवाबी फायरिंग में 25 हजार का इनामी बदमाश सुनील सरोज पकड़ा गया जो प्रयागराज जनपद के सराय ममरेज क्षेत्र का रहने वाला है. एएसपी ने कहा कि 25 हजार का दूसरा इनामी अपराधी राम पूजन सरोज मौके से फायरिंग कर फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पूरे जनपद में पुलिस के हर विभाग को अलर्ट कर दिया गया है.
बदमाशों ने की थी महिला संचालिका से लूट
बता दें कि सुरियावां थाना क्षेत्र में एक ग्राहक सेवा केंद्र पर महिला संचालिका से बदमाशों ने कुछ दिन पहले असलहे के बल पर लूट की थी. जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर मंडल के आरपी सिंह ने घटना का मुआयना किया और अधीनस्थों को सख्त हिदायत देते हुए घटना का अनावरण करने की बात कही थी. उसी प्रकरण में पुलिस इन बदमाशों की तलाश कर रही थी पुलिस ने बताया कि उस घटना में प्रयुक्त बाइक घायल बदमाश के कब्जे से बरामद की गई है वहीं एक अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें: Watch: रामचरितमानस पर अखिलेश यादव के सामने सीएम योगी ने दिया जवाब, बेबस सपा प्रमुख ने कहा- 'सदन में नहीं...'