Bhadohi Encounter: उत्तर प्रदेश के भदोही में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस को उनके पास से अवैध पिस्टल और बाइक बरामद हुई हैं. इन बदमाशों पर बीते दिनों वाराणसी में काजू से भरे ट्रक को लूटने और उसके ड्राइवर की कुचलकर हत्या करने का आरोप है.
खबर के मुताबिक भदोही कोतवाली क्षेत्र के करियावं रोड पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी अचानक सामने से आ रही बाइक पर सवाल दो बदमाशों ने पहले भागने की कोशिश की और फिर जब पुलिस ने उनकी घेरेबंदी करने की कोशिश की तो उन्होने फायरिंग शुर कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने भी उन पर जवाबी फायरिंग की. दोनों ओर से कई राउंट फायर हुए, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया हालांकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा.
पकड़े गए बदमाश का नाम खेतई हैं जिसके बाद से पुलिस को एक अवैध असलहा और बाइक बरामद हुई हैं. पुलिस के मुताबिक पिछले दिनों वाराणसी में काजू के ट्रक को लूटने और उसके ड्राइवर की कुचलकर हत्या करने की जो वारदात हुई थी, खेतई उसका मास्टरमाइंड हैं. उसके ऊपर भदोही समेत दूसरे जिलों के अलग-अलग थानों में 45 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है. फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
आपको बता दें कि नए साल के मौके पर वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में चार बदमाशों ने काजू से भरे ट्रक को लूट लिया था और वो इसके ड्राइवर की ट्रक से कुचलकर हत्या करके फरार हो गए थे. इसके सभी आरोपी भदोही जनपद के ही थे. इस मामले में एक आरोपी अमृतलाल यादव को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- हर रात सपने में आते हैं भगवान श्री कृष्ण और कहते हैं....