UPPSC पेपर लीक की थी तैयारी, ऑडियो क्लिप Viral होने पर हड़कंप, जांच जारी
UP News: यूपीपीएससी द्वारा 20 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के पेपर लीक कराने का मामला सामने आया है. ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
UPPSC: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा 20 अक्टूबर को होने वाली उप्र प्राविधिक परीक्षा (अध्यापन) के पेपर लीक कराने का मामला प्रकाश में आया है. जिसका खुलासा IICT के डायरेक्टर ने लोक सेवा आयोग को भेजें अपने मेल से किया है. एक हफ्ता पहले भेजे गए मेल और पुलिस द्वारा दर्ज़ FIR से यूपी में फिर पेपर लीक होने की संभावना बढ़ गई है. पूरा मामला भदोही सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा मिल स्थित भारतीय कालीन प्रौद्योगिकी संस्थान (IICT) का है जहां इसी संस्थान में कार्यरत राजेश वर्मा नामक सरकारी कर्मचारी का ऑडियो मिला है.
बताया जाता है कि संस्थान का कर्मचारी राजेश किसी अन्य व्यक्ति से बात कर रहा है और उस ऑडियो में दोनों कह रहे है कि आगामी 20 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को होने वाले लोक सेवा आयोग की परीक्षा के प्रश्न पत्र में सबकुछ सेट हो चुका है. पेपर खरीदने वाले परीक्षार्थियों को सेट करिए और जो अच्छा दाम दे उसे पेपर बेंच दीजिए. इस ऑडियो क्लिप से शासन प्रशासन सहित भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा स्थापित भारतीय कालीन प्रौद्योगिकी संस्थान (IICT) के लोगों की भी नींद उड़ गई है.
ऑडियो क्लिप वायरल होने पर मचा हड़कंप
एशिया की एक मात्र इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ कारपेट टेक्नोलॉजी (IICT) जो कि भदोही में इंदिरा मिल चौराहे से वाराणसी जाने वाले वाले रास्ते में स्थित है. जिसमें कार्यरत एक कर्मचारी और एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा UPPSC तकनीकी शिक्षा परीक्षा के पेपर लीक बाबत के ऑडियो क्लिप सामने आने से हड़कंप मच गया है. उपरोक्त ऑडियो को लेकर IICT के डायरेक्टर ने लोकसेवा आयोग के सचिव को मेल भेज कर इस बाबत एक हफ्ता पहले ही अवगत करा दिया गया है.
वहीं इस सनसनीखेज खुलासे के बाद उप्र लोक सेवा आयोग के उप सचिव धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी ने भदोही शहर कोतवाली में 16 अक्टूबर को धारा 7 के भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 और धारा 8 में उप्र सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.
वहीं भदोही सदर कोतवाली में दर्ज़ FIR के अनुसार आईआईसीटी के निदेशक राजीव कुमार वार्ष्णेय द्वारा लोक सेवा आयोग को चौदह अक्टूबर भेजे गए एक मेल में बताया गया कि उनके संस्थान में कार्यरत राजेश वर्मा नाम के कर्मचारी की एक अज्ञात नाम पते के व्यक्ति से हुई बातचीत की ऑडियो क्लिप मिली है. जिसे सुनने के बाद उनके बातचीत से ये लग रह है की उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा की जाने वाली परीक्षा की शुचिता प्रभावित करने तथा अनुचित लाभ प्राप्त करने से सम्बंधित है.
मामले तत्काल एक्शन की मांग
दर्ज़ FIR के अनुसार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव और IICT के डायरेक्टर ने जनपद पुलिस से इस पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. IICT डायरेक्टर ने मेल में आगे लिखा है कि आने वाले 20 अक्टूबर को आयोग द्वारा उप्र प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन-शिक्षण) सेवा परीक्षा 2021 के 8 विषयों पर परीक्षा होना है जिसे तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढे़ं: Moradabad: ईरानी दुल्हन और भारतीय दूल्हे को मिल रही धमकी, मुरादाबाद पुलिस से कार्रवाई की मांग