Bhadohi News: यूपी के भदोही से बड़ी खबर सामने आई है, जहां समाजवादी पार्टी के नेता ने यूपी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. सपा जिलाध्यक्ष ने कहा की विधायक के अधिवक्ता पुत्र और पासी समाज के लड़के को पुलिस पूछताछ के लिए उठा ले गई है जो अब लापता है. आशंका है की कहीं पुलिस उन दोनो को किसी न किसी मामले में फंसा दे या फिर एनकाउंटर भी कर सकती है. बीते दिनों सपा विधायक के घर में एक नाबालिग नौकरानी की मौत और एक अन्य नाबालिग नौकरानी मजदूरी मामले में विधायक और पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. वहीं दोनों फरार चल रहे है.


समाजवादी पार्टी से भदोही जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज हम लोग सपा विधायक के ऊपर दर्ज फर्जी FIR के मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन से मिलने गए. लेकिन उन्होंने मुलाकात नहीं की और सरकारी CUG नंबर पर फोन किया तो उनके किसी कर्मचारी ने फोन उठाया और कहा की आपकी जो समस्या हो वो अवगत करा दीजिए. हम मैडम सर को बता देंगे. बावजूद इसके अभी तक मैडम ने बात करना मुनासिब नहीं समझा.


जबरदस्ती इस मामले में फंसाया जा रहा
सपा जिलाध्यक्ष परदीप यादव ने कहा कि जाहिद बेग हमारे पार्टी के पुराने नेता है और उनके स्वर्गीय पिता भी सांसद रहे है. समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे प्रदेश कार्यकारिणी में रहे और अब दो बार के विधायक है. जिन्हे प्रदेश की बीजेपी सरकार लगातार फसाने में लगी है, विपक्ष उनसे हारने का बदला ले रही और विधानसभा में वो हमेशा बीजेपी के खिलाफ मुखर रहे है. इसीलिए हमारे विधायक जाहिद बेग को जबरदस्ती इस मामले में फंसाया जा रहा है जबकि पीड़ित की तरफ से कोई कंप्लेंट भी नहीं किया गया है फिर भी पुलिस फर्जी मुकदमा दर्ज कर उनके गिरफ्तारी में लगी है.  


पुलिस कही एनकाउंटर न कर दे
उन्होंने यह भी कहा की पुलिस ने 15 तारीख की देर शाम हमारे विधायक के अधिवक्ता बेटे जईम बेग को उठा लिया है. लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी विधायक पुत्र का कोई अता पता नही है. वहीं एक अन्य पासी समाज के लड़के को भी पुलिस ने चार दिन से उठाया है वो भी लापता है. स्थानीय पुलिस कह रही है कि हमने उनको पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. एसपी डीआईजी एडीजी कोई हम लोगों से मिल नहीं रहा और उनके लोगों द्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा है. ऐसे में हम लोगों को आशंका है की कहीं दोनों लड़कों का पुलिस एनकाउंटर ना करे दे. 


क्या बोली भदोही पुलिस अधीक्षक
वहीं भदोही पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने बताया की इस प्रकरण में अभी तक किसी को हिरासत या गिरफ्तार नही किया गया है. लेकिन विधायक और उनकी पत्नी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ज्ञात हो की भदोही सदर कोतवाली में सपा विधायक जाहिद बेग और पत्नी सीमा बेग के खिलाफ नाबालिग नौकरानी से मारपीट बदसलूकी और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया है. 


ये भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की, पीएम मोदी के दीर्घायु जीवन के लिए की प्रार्थना