Bhadohi News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेताओं की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. भदोही से एक बड़ी खबर आई है, जहां सपा विधायक जाहिद बेग के पुत्र जईम बेग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ नाबालिग नौकरानी से मारपीट, बदसलूकी और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप हैं. हालांकि इस बाबत आरोपी सपा विधायक के वरिष्ठ अधिवक्ता मजहर शकील ने योगी सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा विधायक और उनके परिवार को फर्जी तरीके से केस में फंसाने का सीधा आरोप लगाया है. 


भदोही सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में सपा विधायक के आवास पर नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या के मामले में विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले की जांच में सपा विधायक पुत्र को भी आरोपी बनाया गया है.जनपद पुलिस ने अपने आधिकारिक व्हाट्सअप के माध्यम से पत्रकारों को बताया कि जईम बेग उर्फ सैमी को गिरफ्तार कर एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.


जल्द ही विधायक और पत्नी होंगे गिरफ्तार
भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 108 और धारा 143 (4), 143 (5) के अलावा, किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 79, बंधित श्रम पद्धति उन्मूलन अधिनियम, 1976 की धारा 4 व 16 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस की मीडिया सेल ने बताया की इस प्रकरण में सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले की जांच अभी जारी है. जल्द ही विधायक और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


क्या बोले सपा विधायक के वकील
सपा विधायक के वरिष्ठ अधिवक्ता मजहर शकील ने पत्रकारों से बात करते हुए बड़ा आरोप लगाया है कि यह योगी सरकार द्वारा उत्पीड़न है और एफआईआर फर्जी है.विधायक अधिवक्ता ने कहा कि पुलिस ने विधायक पुत्र को 3 दिन पहले ही उठा लिया था और पूछने पर कह रही थी कि हमने पूछताछ कर छोड़ दिया है, लेकिन आज नाटकीय रूप से पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी दिखाते हुए आनन फानन में एमपी एमएलए कोर्ट में पेश कर दिया.


नाबालिग नौकरानी को कराया गया था आजाद
बता दें कि इस मामले में एक अन्य नाबालिग नौकरानी को भी आजाद कराया गया है, जो विधायक के यहां काम करती थी. जिलाधिकारी विशाल सिंह के निर्देश पर डिप्टी एसपी के साथ महिला पुलिस, बाल कल्याण समिति (CWC), जिला प्रोबेशन अधिकारी और मानव तस्करी विरोधी इकाई (AHTU) की संयुक्त टीम ने छापा मारकर 15 वर्षीय नाबालिग नौकरानी को आजाद कराया था.


ये भी पढ़ें: Amroha Murder: BJP विधायक के मामा की हत्या, घर में घुसकर सीने में मारी गोली, मचा हड़कंप