सपा विधायक और उनकी पत्नी पर FIR दर्ज, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला
UP News: भदोही से समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज किया गया है. उनके घर काम करने वाली एक नाबालिग नौकरानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
![सपा विधायक और उनकी पत्नी पर FIR दर्ज, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला Bhadohi SP MLA Zahid Beg and his wife FIR lodged also accused making minor girls work ann सपा विधायक और उनकी पत्नी पर FIR दर्ज, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/15/cb85d01c8849b08face3dd42bc60cc791726375854479856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhadohi News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी सपा विधायक जाहिद बेग व उनकी पत्नी पर सदर कोतवाली में गंभीर धाराओं में FIR दर्ज हुआ है. श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह ने सपा विधायक के आवास पर नाबालिग नौकरानी के फांसी से मौत और घटना के दूसरे दिन दूसरी नाबालिग नौकरानी से मारपीट, बाल बंधुआ मजदूर और काम के बदले मजदूरी नहीं देना सहित अन्य कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है. हालांकि विधायक और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं इस पूरे प्रकरण में पुलिस द्वारा खूब लापरवाही भी बरती गई है.
पूरा मामला भदोही से समाजवादी पार्टी के दो बार के मौजूदा विधायक जाहिद बेग के मालिकाना स्थित आवास का है. सपा विधायक के मौजूदगी में उनके घर काम करने वाली घरेलू नौकरानियों को बंधक बनाकर काम कराने का है. जहां 9 सितम्बर 2024 सोमवार तड़के समय लगभग 8 बजे विधायक आवास के तीसरी मंजिल के छत पर बने कमरे में कुंडे के सहारे घरेलु कार्य करने वाली नाबालिग नौकरानी की संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे से झूलता शव बरामद हुआ. जिसे स्थानीय पुलिस ने गोपनीय तरीके से शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया.
जांच में जुटी पुलिस
मामला बढ़ता देख मौके पर शाम 4 बजे के आसपास पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुँच मौका मुवायना किया. इस दौरान मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्ज़ापुर आरपी सिंह साथ-साथ फोरेंसिक टीम भी पहुंच मौके पर छानबीन कर मिट चुके सबूत को इकठ्ठा किया था. सपा विधायक ज़ाहिद बेग के घर हुई मौत बाबत कोतवाली में मौजूद DIG SP ने पहले तो हाई प्रोफाइल मामला बता बात करने से मना कर दिया है. जिसके बाद काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने कहा नाबालिग लड़की की मौत हुई है, जिसकी जांच की जा रही है.
वहीं ये मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था की मंगलवार की देर शाम विधायक के घर से एक नाबालिग लड़की को छापा मार कर बरामद किया था. जिसमें बाल कल्याण समिति न्याय पीठ (CWC) की पूरी टीम भी शामिल रही थी. आधी रात बीत जाने के बाद के श्रम प्रवर्तन अधिकारी और डिप्टी एसपी ने कैमरे पर बात करने से मना कर दिया. जिसके बाद रात 2 बजे पीठ के अध्यक्ष पीसी उपाध्याय ने बताया की उपरोक्त संयुक्त कमेटी द्वारा नाबालिग लड़की को आज़ाद कराया गया है. सम्बंधित मामले में स्थानीय पुलिस और श्रम विभाग द्वारा आगे विधिक कार्रवाई जाएगी.
घटना के 4-5 दिन बाद भी नहीं हुआ था FIR
उपरोक्त घटना के 4-5 दिन बीतने पर भी FIR ना होने पर CWC अध्यक्ष ने जिलाधिकारी और अपने शीर्ष लोगों से शिकायत दर्ज़ करा जल्द से जल्द कार्रवाई की बात कही थी. पुलिस व श्रम अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के ऊपर खुला आरोप लगाते हुए कहा की सभी लोग नाबालिग को बालिग बनाने में लगे है. जिसकी पुनः जाँच होनी चाहिए.
विधायक जाहिद बेग व उनकी पत्नी सीमा बेग के खिलाफ कई अलग-अलग गंभीर धाराओं में भदोही कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. श्रम प्रवर्तन विभाग द्वारा दर्ज कराये गए FIR के मुताबिक भदोही विधायक जाहिद बेग के आवास से मुक्त कराई गई नाबालिग नौकरानी ने पूछताछ के दौरान बताया है कि उसे प्रताड़ित करने के साथ साथ डांट-फटकार व मारा-पीटा भी जाता था. नाबालिग नौकरानी ने यह भी बताया कि भदोही शहर के मर्यादपट्टी मामदेवपुर कांशीराम आवासीय कॉलोनी की रहने वाली नौकरानी ने तंग आकर मौत को गले लगाया है.
क्या बोली पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी
वही पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि रेस्क्यू कर छुड़ाई गई नाबालिग नौकरानी ने पूछताछ में बताया की उसे काम के बदले में कोई पैसा भी नहीं दिया जाता था. प्रताड़ना से तंग आकर कांशीराम अवासीय की रहने वाली मृतक नौकरानी भागने के फिराक में थी. बावजूद इसके उसने मौत को गले लगा लिया. एसपी ने कहा की पूछताछ में बरामद नाबालिग नौकरानी ने और भी कई बड़े गंभीर आरोप लगाये हैं.
ये भी पढ़ें: आगरा: लगातार बारिश के बाद किसानों की फसल में भरा पानी, मंत्री ने अधिकारियों को दिया ये निर्देश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)