UP News: उत्तर प्रदेश स्थित भदोही (Bhadohi) में नवरात्र (Navratra) के अवसर पर रविवार रात एक दुर्गा पूजा (Durga Puja) पंडाल में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने की वजह से करीब 66 लोग झुलस गए. जबकि पांच लोगों की जान भी चली गई. अब इस अग्निकांड में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इसकी जानकारी भदोही एसपी (Bhadohi) ने सोमवार को दी है.


भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग पर एसपी अनिल कुमार ने कहा, "हमने IPC की धारा 304(A), 326, 337, 338, 135 में मामला दर्ज़ किया है. फॉरेंसिक और SIT की टीम ने जांच की है और नमूने लिए हैं. एफएसएल वाराणसी की फायर फॉरेंसिक की टीम को भी इससे अवगत कराया है जो जल्द ही आकर इसकी जांच करेगी."


एसपी अनिल कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा, "इसमें एक नामजद और बाकी अज्ञात आयोजक के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया है. एसआईटी की अंतरिम रिपोर्ट में पता चला है कि हैलोजन लाइट को सजावटी पेपरों से ढका था, जिसकी वजह से आग लगी. आस-पास लगे पंखों की वजह से आग और फैल गई."



Muzaffarnagar News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का तंज- 'डिरेल हो चुके हैं राहुल गांधी, उनका कोई जनाधार नहीं'


इनकी हुई मौत
भदोही के औराई में दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने से सोमवार की सुबह तक पांच की मौत हो गई है. जबकि 66 लोग झुलसे हुए हैं. इसमें से 42 को वाराणसी, 18 को औराई और चार को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. मरने वालों में दो महिलाएं और तीन बच्चे हैं. 


घटना स्थल पर मौजूद लोगों की माने तो आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. जिस वक्त पंडाल में आग लगी वहां करीब 150 मौजूद थे. आग इतनी भीषण थी कि जिसमें 40 फीसदी से ज्यादा लोग आग की चपेट में आ गए. इसमें ज्यादातर लोग 30 से 40 फीसदी तक झुलसे हुए हैं. जबकि कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. 


ये भी पढ़ें-


UP By-Election 2022: यूपी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव का एलान, 3 नवंबर को होगी वोटिंग