शादी में लापता हुई किशोरी का 5 दिन बाद मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
UP News: भदोही में एक नाबालिग लड़की का क्षत-विक्षत शव मिला है. लड़की पांच दिन पहले एक शादी समारोह से लापता हो गई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
Bhadohi Crime News: यूपी के भदोही से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां एक नाबालिग मासूम लड़की का खेत के बगल में बड़े-बड़े सरपत घास के बीच में क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है वैवाहिक समारोह से लापता किशोरी का 5 दिन बाद शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है, किशोरी के साथ दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज आगे की जांच में जुट गई है क्षत-विक्षत शव की सूचना पर डीआईजी,एसपी और एएसपी व् जनपद के तीनों क्षेत्राधिकारी सहित कई थानों की फोर्स घटनास्थल पहुंच गहन जांच पड़ताल की है.
पूरा मामला भदोही शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत याकूबपुर रड़ई ग्रामसभा का है बीते 24 नवंबर 2024 को गांव के ओम प्रकाश पाल के बेटी की शादी समारोह में 11 वर्षीय लक्ष्मी विश्वकर्मा नामक मासूम लड़की गई थी, देर रात के बाद भी घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने चारों तरफ काफ़ी खोजबीन की बावजूद इसके उसका कही पता नहीं चला थक हारकर पिता राजकुमार विश्वकर्मा ने अगले दिन 25 नवंबर 2024 को शहर कोतवाली में अपनी बेटी के गायब होने की रिपोर्ट दी थी पिता ने रोते हुए कहा कि हमारी बेटी के साथ हुए अत्याचार में लिप्त गुनहगारों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी पर चढ़ा दे तभी शांति मिलेगी
शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी
वहीं भदोही शहर के रड़ई ग्रामसभा में नाबालिग लक्ष्मी के क्षत-विक्षत शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मच गई. घर से करीब 150 मीटर दूर मिली लक्ष्मी की निर्मम हत्या की सूचना जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और देखते ही देखते पूरा गांव घटना स्थल पर पहुंच गया. पांच दिनों से लापता मासूम बेटी का क्षत-विक्षत शव देख चारों तरफ चीख पुकार मच गई. मासूम नाबालिग की निर्मम हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने ग्रामीणों से मिल उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि ऐसे जघन्य अपराध में शामिल सभी दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
शादी समारोह के दौरान पांच दिनों से लापता हुई लक्ष्मी के शव से कई अंग गायब मिले. घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने दबी जुबां में चर्चा करते हुए कहा कि शायद कुछ लोगों ने इसके साथ कुछ गलत कांड किया है. पहचान छुपाने के लिए लड़की को जान से मार दिया और मौका पाकर यहां चोरी से शव को फेंक दिए होंगे. मृतक लक्ष्मी के आंख नाक और मुंह से खून निकलता हुआ था. घटना स्थल पर भारी दलबल के साथ पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
क्या बोले अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा मृतक लक्ष्मी के लापता की सूचना पर भदोही कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या-250/24 में बीएनएस की धारा-137(2) BNS के तहत FIR दर्ज कर तलाश जारी थी और आज 29 तारीख को उसकी क्षत-विक्षत शव मिली है. हम उपरोक्त सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रहे है और जल्द ही इसका अनावरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ठंडी हवाओं ने बढ़ाई UP में सर्दी, 23 जिलों में कोहरे का अलर्ट,अयोध्या में पारा 9 डिग्री के नीचे