Uttar Pradesh News: भदोही जनपद (Bhadohi) पहुंचे यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (Cabinet Minister Sanjay Nishad) ने कांग्रेस पार्टी और नेताओं द्वारा RSS की तुलना आतंकवादी संगठन से किए जाने पर कहा कि कांग्रेस डूब चुकी है और अब भी नहीं चेते तो अगले चुनाव में पूरा खत्म हो जायेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मुस्लिमों के बच्चे पढ़कर IAS, PCS बनें, अगर सर्वे (Madarsa Survey) नहीं होगा तो कैसे पता चलेगा कि मदरसे क्या पढ़ा रहे हैं.


संजय निषाद ने गोरखपुर में 2015 में प्रदर्शन मामले में कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल होने पर कहा, आरोप पत्र दाखिल हुआ है मैनें उसका विरोध किया है, अब कोर्ट तय करेगा कि 302 मेरे ऊपर लगेगा या पुलिस के ऊपर. तमाम आंदोलन हुए वहां डंडा तक नहीं चला और हमारे समाज पर गोली चला दी गई थी.


मदरसों के सर्वे पर क्या कहा
मंत्री निषाद ने गोपीगंज में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ आगामी निकाय चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए बैठक की. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मदरसों की जांच सही हो रही है, हमारी सरकार की नीयत साफ है इसलिए जिलाधिकारी के माध्यम से सर्वे करा रहे हैं. पिछले 70 सालों में मुसलमानों के नेता अपने बच्चों को एकेडमिक और हाई क्लास के स्कूलों में पढ़ाते थे और अपनी कौम को धार्मिक विवाद में फंसा दिया, इन्हें केवल छला गया है. मोदी-योगी सरकार गरीब मुस्लिमों को बिना भेदभाव के भोजन, इलाज, घर, मकान सब दे रही है. गरीब मुस्लिमों के बच्चे अगर कायदे से पढ़ लिख लें तो IAS, IPS सहित कई बड़े पदों पर जा सकते हैं. सर्वे से ही पता चलेगा की मदरसे पढ़ा क्या रहे हैं, भारत को जोड़ने या फिर तोड़ने की पढ़ाई-लिखाई हो रही है.


डॉ संजय निषाद ने, कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं द्वारा हिन्दुओं को टारगेट और RSS को आतंकवादी कहने पर कहा कि, अब भी समय है सुधर जाएं नहीं तो सिधार जायेंगे. कांग्रेस अपने लोगों को सहेजे और अपने अंदर बदलाव करे. इन्हें जनता ने अस्वीकार कर दिया है, अगले चुनाव तक ये हवा हो जायेंगे. भारत को 70 सालों में दलदल बना दिया है. इसलिए जनता ने मोदी-योगी को चुना है.


आरोप पत्र पर क्या कहा
 पत्रकारों द्वारा गोरखपुर में 2015 में प्रदर्शन मामले में कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल होने के सवाल पर डॉ संजय निषाद ने कहा कि, अभी आरोप पत्र दाखिल हुआ है मैनें उसका विरोध किया है, अब न्यायालय तय करेगी कि 302 मेरे ऊपर लगेगी या पुलिस के ऊपर लगेगी क्योंकि जो गोली चली वो सबूत हमने दिया है. न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है. तत्कालीन समय में तमाम आंदोलन होते थे, वहां हमारे समाज ने आंदोलन किया तो उन पर गोली चला दी गई. आने वाले समय में दूध का दूध और पानी सब साफ हो जाएगा कि कौन दोषी और कौन निर्दोष है.


Rewa Road Accident: रीवा सड़क हादसे में पर सीएम योगी ने जताया दुख, मृतकों और घायलों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान