Uttar Pradesh News: यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath government) में गुंडा, बदमाश और माफियाओं की धर पकड़ और उनके द्वारा अवैध तरीके से बनायी गई संपत्तियों पर लगातार हो रही कार्रवाई बंद होने का नाम नहीं ले रही है. भदोही (Bhadohi) जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी ने जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा (Former MLA Vijay Mishra) की एक और करोड़ों की संपत्ति को धारा-14(1) गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत कुर्क करने का आदेश दिया है.


पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के अनुसार मध्य प्रदेश में 8 एकड़ से अधिक जमीन है जिसकी अनुमानित कीमत 10 करोड़ 20 लाख रुपए है. इस जमीन को धारा-14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जाएगा और आगे भी ऐसे कुख्यात माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.


पूरा मामला भदोही जनपद के ज्ञानपुर विधानसभा सीट से चार बार के लगातार विधायक रहे और पूर्वांचल के बाहुबलियों में शुमार विजय मिश्रा का है. मिश्रा तीन बार सपा और एक बार निषाद पार्टी से विधायक बने और 2022 विधानसभा चुनाव में एक नई पार्टी से चुनाव लड़ा और हार गए. इस दौरान बाहुबली के ऊपर लगातार कोई न कोई आरोप लगते रहे और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में कई अपराधिक मामलों में FIR भी दर्ज हुई.


इसमें मंत्री नंदी के ऊपर बम से हमला भी शामिल रहा. योगी आदित्यनाथ के सरकार बनते ही प्रदेश में ऑपरेशन क्लीन की शुरुवात हुई जिसमें बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा को विधायक रहते ही मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया.


पुलिस अधीक्षक ने इसपर क्या बताया 
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंशा अनुरूप जनपद में संचालित संगठित अपराधियों की रीढ पर प्रहार नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है. गैंग लीडर माफिया विजय मिश्रा ने तत्कालीन सरकार में अपने प्रभाव से करोड़ों की अवैध संपत्तियां अपने और अपने परिवार के नाम से बनाई है. मुकदमा अपराधिक संख्या 109/2022 धारा-3(1) उ०प्र० गिरोहबन्द और समाज विरोधी किया-कलाप (निवारण) अधिनियम के तहत है.


गैंग के सक्रिय सदस्य सगे पुत्र विष्णु मिश्रा के नाम से मध्य प्रदेश के रीवा जनपद में हनुमना तहसील स्थित बिरादेई में अनुमानित कीमत 10 करोड़ 20 लाख रुपए कीमत की 3.366 हेक्टेयर (8 एकड़ 30 डिसमिल) जमीन रजिस्ट्री करायी गई थी जिसे जिलाधिकारी द्वारा कुर्क करने का आदेश दिया गया है.


अबतक 63 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि बाहुबली के कारोबारी बेटा विष्णु मिश्रा की निशानदेही पर उसी के पेट्रोल पंप से भारी मात्रा में कारतूस के साथ प्रतिबंधित AK47 रायफल बरामद हुआ था.


जेल में बंद गैंगस्टर अभियुक्त विष्णु के ऊपर गैंगरेप, जान से मारने और फ्रॉड सहित दर्जनभर से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं. गैंग लीडर विजय के बेटे, बहु और भतीजे सहित अन्य करीबियों के ऊपर हुए कार्रवाई में अबतक लगभग 63 करोड़ 43 लाख 62 हजार 420 रुपए कीमत की जमीन और मकान को जब्त किया गया है.


UP Nikay Chunav: क्या BJP से मेयर का चुनाव लगेंगी मुलायम सिंह यादव की बहू? पार्टी यहां से बना सकती है उम्मीदवार