Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में फिर से योगी (Yogi Adityanath) सरकार के आते ही भदोही (Bhadohi) जिले के अधिकारी और कर्मचारी हरकत में दिखाई दे रहे हैं. यहां दो डायग्नोस्टिक सेंटरों की शिकायत के बाद अपर जिलाधिकारी ने जनपद के अधिकारियों, कर्मचारियों और पुलिस बल के साथ छापेमारी की है. मौके पर पहुंचे अधिकारी ने जांच में पाया कि नियमों की अनदेखी कर फर्जी तरीके से अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे किया जा रहा था. एडीएम ने दोनों अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.


स्वास्थ्य से खिलवाड़
जिले में हर जगह फर्जी डिग्रीधारी सरकारी बाबुओं और अधिकारियों की मिलीभगत से कहीं क्लिनिक के नाम पर हॉस्पिटल चला रहे हैं तो कहीं अवैध रूप से डॉक्टरों के डिग्री पर लाइसेंस लेकर कंपाउंडर या डॉक्टर बनकर लोगों के स्वास्थ से खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं. जिलाधिकारी से डायग्नोस्टिक सेंटरों से संबंधित शिकायत कई बार की गई थी, जिसके बाद अपर जिलाधिकारी ने गोपीगंज नगर के शिवा डायग्नोस्टिक सेंटर और ज्ञानपुर के जनहित डायग्नोस्टिक सेंटर पर छापेमारी कर उन्हे रंगे हाथों पकड़ा है. 


UP Corona Update: यूपी में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई धड़कनें, गाजियाबाद-नोएडा में सबसे बुरा हाल


एडीएम ने क्या बताया
एडीएम ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया हैं कि बिना टेक्नीशियन और डॉक्टर के अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे किए जा रहे हैं. दोनों सेंटरों को सील कर दिया गया है और अन्य कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए गए हैं.


नियमों की अनदेखी
जिले में नियमों की अनदेखी कर संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर जिला प्रशासन के द्वारा लगातार जांच की जा रही है बावजूद इसके तमाम सेंटर संचालक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. जिले में अवैध कारोबार कर रहे इन लोगों में किसी का डर नहीं दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य विभाग लगातार मौन धारण किए हुए है. ऐसे में ठोस कार्रवाई की जरूरत है.


UP News: 100 दिन के मिशन पर काम कर रही है योगी सरकार, मंत्रियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए यह निर्देश