Uttar Pradesh News: यूपी के भदोही (Bhadohi) में 8 साल की एक नाबालिक मासूम लड़की के साथ रेप (Rape) कर उसकी निर्मम हत्या (Murder) करने के आरोपी को पुलिस (Bhadohi Police) ने घटना के 24 घंटे के अंदर ही मुठभेड़ (Police encounter) के बाद दबोच लिया है. आरोपी को पैरों में गोली लगने के बाद घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि 15 दिसंबर को यह घटना हुई थी और 16 दिसंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. घटना भदोही के चौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुकुंदीपुर बहुतरा गांव की है, जहां बीते दिन तालाब के पास झाड़ियों में एक 8 साल की मासूम बच्ची रोशनी (बदला हुआ नाम) का नग्न अवस्था में शव मिला था. 


मासूम मृतक रोशनी के पिता ने बताया था कि घर में शादी के बाद 14 दिसंबर की रात खाने पीने (भोज) का आयोजन हुआ था जिसमें गाजे बाजे की व्यवस्था हुई थी और हम अपने बीवी बच्चे के साथ अपने दूसरे घर में चले गए. हमारी बेटी ने बाद में आने की बात कही और सुबह नग्न अवस्था में उसकी लाश मिली.


बनाई गईं थीं 6 टीमें
वहीं घटना स्थल पर पहुंचे भदोही पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने मामले को इतनी गंभीरता से लिया कि मृतिका के साथ रेप कर उसे मौत के घाट उतारने वाले के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया. पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की 6 टीमें बनाकर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. 16 दिसंबर शुक्रवार को पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने रेप के आरोपी और हत्यारे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.


एसपी ने क्या बताया
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई. फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की गहन जांच के बाद सख्ती से हुई पूछताछ में नींबूलाल बनवासी नामक व्यक्ति का नाम सामने आया. उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई. आसपास छुपे होने की जानकारी के बाद उसे गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई. 


एसपी ने बताया कि, प्रभारी निरीक्षक भदोही और थानाध्यक्ष चौरी के नेतृत्व में दो टीमों की संयुक्त करवाई में उसे सरेंडर करने को कहा गया लेकिन उसने फायरिंग कर दिया और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके दोनों पैरों में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारे की गोली से थानाध्यक्ष चौरी के बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी जिससे उनकी जान बच गई. वहीं घायल अपराधी को अस्पताल में भर्ती कराकर आगे की त्वरित कार्रवाई के लिए अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया है ताकि आरोपी को सजा दिलाई जा सके.


Azamgarh: सपा विधायक रमाकांत यादव की बहू पर आजमगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा