Uttar Pradesh News: यूपी के भदोही (Bhadohi) जनपद में पुलिस (Bhadohi Police) और स्वाट की संयुक्त टीम ने प्रयागराज (Prayagraj) के रहने वाले 50 हजार के इनामी बदमाश को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से 5 टन सरिया भी बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि भदोही पुलिस द्वारा सरिया लूट की घटना में शामिल 6 शातिर लुटेरों को लूटे हुए 40 टन (90% सरिया) और ट्रक सहित लूट की घटना में प्रयुक्त कार व तमंचा के साथ पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इस मामले में एक बदमाश अभी भी फरार है. मामला भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनौटी का है, जहां 6 जुलाई 2022 की रात को दीप ढाबा के पास से 50 टन सरिया लदी ट्रेलर ट्रक को लूट लिया गया था.
6 पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि इस सम्बन्ध में दिनेश कुमार मिश्रा निवासी भदोही के द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर थाना औराई पर मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमा अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था. जांच के बाद 8 अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये थे. 18 जुलाई को ही औराई बस स्टैण्ड से 5 अभियुक्तों और 1 अभियुक्त लालानगर टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया था. अभियुक्तों की निशादेही पर सरस्वती हाईटेक सिटी परिसर में स्थित ए.के.कंस्ट्रक्शन के यार्ड जनपद प्रयागराज से ट्रेलर और 40 टन सरिया (लूट का 90%) व घटना में इस्तेमाल की गई अर्टिका कार और 2 अवैध कट्टा (तमंचा) व 4 जिंदा कारतूस बरामद किया गया था.
एक फरार की तलाश जारी
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि वांछित और पुरस्कार घोषित अभियुक्तों के खिलाफ लगातार धरपकड़ की जा रही है. पूर्व में हुई ये घटना हमारे लिए चुनौतीपूर्ण थी. गिरफ्तार आरोपी की तलाश जोर शोर से की जा रही थी. औराई थाना प्रभारी गगनराज सिंह और स्वाट प्रभारी प्रदीप कुमार की संयुक्त टीम ने अथक प्रयास के बाद घटना के मुख्य आरोपी को देश की राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार किया है. उसपर 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था. काफी लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त प्रदीप मिश्रा निवासी प्रयागराज को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त अभी भी फरार है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
UP Politics: बिहार के CM नीतीश कुमार के कदम पर चल रहे हैं अखिलेश यादव! अखिर क्यों?