UP News: भदोही (Bhadohi) के ज्ञानपुर जिला कारागार (District Jail) में बंद विष्णु मिश्रा को स्पेशल टास्क फोर्स यानी कि एसटीएफ (STF) ने रिमांड पर ले लिया है. विष्णु मिश्रा बाहुबली और पूर्व विधायक विजय मिश्रा का बेटा है. उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. वहीं विष्णु से पूछताछ में बड़े खुलासे हुए हैं और उसकी निशानदेही पर विजय मिश्रा के ठिकाने से एके-47 राइफल बरामद की गई है. 


पुणे से गिरफ्तार हुआ है विष्णु


एसटीएफ ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में बुधवार को विष्णु मिश्र की रिमांड देने की अपील की थी. अदालत ने एसटीएफ की अपील के बाद पांच घंटे के लिए विष्णु की रिमांड उन्हें सौंप दी है. बता दें कि बीते महीने एसटीएफ द्वारा छापेमारी किए जाने के दौरान विष्णु मिश्रा पिस्टल फेंक कर फरार हो गया था. उसे बीते दिनों वाराणसी एसटीएफ ने महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया था.


Gonda News: बांध से हटकर बह रही है घाघरा नदी, लोगों में बरकरार है दहशत, प्रशासन ने की ये अपील


विजय मिश्रा के पेट्रोल पंप से मिली AK-47


पूछताछ के दौरान विष्णु मिश्रा ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उसकी निशानदेही पर पिता विजय मिश्रा के पेट्रोल पंप से असलहे बरामद किए गए हैं.  इसकी तस्वीर अब पुलिस ने साझा की है जो की हैरान करने वाली है. एसटीएफ का दावा है कि विजय मिश्रा के ठिकाने से एके-47 राइफल, एक पिस्तौल, 4 एके-47 मैगजीन, एके-47 के 375 मैग्जीन, नौ एमएम की पिस्तौल के नौ कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस विष्णु मिश्रा को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही थी. यह सारे हथियार गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के अमवा में मौजूद पेट्रोल पंप से बरामद हुए हैं.


ये भी पढ़ें -


Shahjahanpur: बेटे की जिद पर रेप पीड़िता ने दर्ज कराया केस, 28 साल बाद DNA टेस्ट से पकड़ा गया आरोपी