UP Election: बाहुबली नेता Vijay Mishra की बेटी का पुलिस पर गंभीर आरोप, कहा- समर्थकों को धमकाया जा रहा है
Bhadohi: यूपी की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बाहुबली नेता विजय मिश्रा की बेटी रीमा पांडे ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस समर्थकों को धमका रही है.
![UP Election: बाहुबली नेता Vijay Mishra की बेटी का पुलिस पर गंभीर आरोप, कहा- समर्थकों को धमकाया जा रहा है Bhadohi Vijay Mishra daughter Reema pandey serious allegation on police ann UP Election: बाहुबली नेता Vijay Mishra की बेटी का पुलिस पर गंभीर आरोप, कहा- समर्थकों को धमकाया जा रहा है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/985a035a4015973139d90c5aeb670e89_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में बाहुबलियों की चर्चित सीटों में भदोही जनपद (Bhadohi) की ज्ञानपुर विधानसभा (Gyanpur Seat) सीट भी शामिल है. आगरा जेल में बंद चार बार के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा (Vijay Mishra) इस सीट पर पांचवी बार चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन इस बीच विजय मिश्रा की अधिवक्ता बेटी रीमा पांडे (Reema Pandey) ने पुलिस पर उनके समर्थकों और करीबियों को डराने और धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने चुनाव आयोग (Election Commission) को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग है. यहां जानना जरूरी हैं कि विजय मिश्रा को नीतीश कुमार (NItish Kumar) की जेडीयू समर्थन कर रही हैं. भदोही में सातवें चरण में मतदान होना है.
समर्थको को धमकाने का लगाया आरोप
ज्ञानपुर विधानसभा सीट से निषाद पार्टी से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा चार बार विधायक रह चुके हैं इससे पहले वो तीन बार समाजवादी पार्टी से विधायक रहे हैं. विजय मिश्रा इन दिनों आगरा की जेल में हैं. उनके चुनाव प्रचार की पूरी कमान उनकी पत्नी रामलली मिश्रा और बेटी रीमा पांडे के कंधो पर है. विजय मिश्रा की पत्नी भी एमएलसी हैं. चुनाव के बीच उनकी पत्नी और बेटी ने आरोप लगाया कि उनके चुनाव प्रचार को रोकने की कोशिश की जा रही है, पुलिस उनके समर्थकों को डरा धमका रही है. जिसके बाद उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर पुलिस विभाग द्वारा की जा रही ज्यादती और प्रताड़ना को बंद करने की बात कही.
रीमा पांडे ने कही ये बात
रीमा पांडे का कहना है कि भदोही पुलिस उनके समर्थकों को इन दिनों खूब परेशान कर रही है. चुनाव प्रचार करने से समर्थकों को रोका जा रहा है. विजय मिश्रा की बेटी ने कहा कि उनके विरोधियों के इशारे पर इस तरह का कार्य किया जा रहा है, हमें डराया धमकाया जा रहा है. हम निष्पक्ष तरीके से अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार प्रसार समर्थकों संग मिलकर कर रहे है. स्थानीय पुलिस गलत तरीके से उनके समर्थकों को परेशान कर रही है.
पुलिस अधीक्षक ने दिया आश्वासन
इस बार में पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ अनिल कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम निष्पक्ष तरीके से आयोग के दिशा निर्देशों पर ही कर रही है. हमने लेनदेन करने वालों की सूची तैयार की है और उसी तर्ज पर काम किया जा रहा है. उसमें कोई भी हो उसके खिलाफ कार्रवाई तो होनी है और अगर उनकी कोई शिकायत है तो हमें अवगत करा सकते है.
ये भी पढें-
Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे हैं सहारनपुर के कई छात्र, परिजनों ने सरकार से की ये अपील
UP Election 2022: यूपी चुनाव के बीच राजा भैया ने किया बड़ा दावा, बताया क्यों बनाई पार्टी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)