Bhadohi News: यूपी के भदोही (Bhadohi) से बेहद दर्दनाक खबर आई हैं जहां एक जर्जर मकान की दीवार गिरने से दो मासूम सगे भाइयों की मौत हो गई है. सड़क किनारे बने इस मकान को गिराने का काम हो रहा था, तभी मकान की पूरी दीवार नीचे आ गिरी, जिसकी चपेट में ये दोनों भाई आ गए और उनकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post-mortem) के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.


ये हादसा कोइरौना थाना इलाके के बनकट उपरवार गांव में हुआ. खबर के मुताबिक अमरेश अपनी पत्नी, दो बेटों और एक बेटी के साथ तेरहवीं संस्कार में शामिल होने मुंबई से अपने गृह जनपद आया हुआ था. वहीं पास में ईंट और मिट्टी से बने कच्चे घर में निर्माण कार्य चल रहा था. इस घर की जर्जर हुई दीवारों को मिस्त्री एवं मजदूर गिरा रहे थे. इसी दौरान 13 साल का प्रतिनेश अपने 8 साल के छोटे भाई मयंक को साइकिल पर बैठाकर घर की तरफ ला रहा था. जैसे ही ये बच्चे इस घर के पास पहुंचे, तभी अचानक घर की दीवार भरभराकर नीचे गिर गई और दोनों भाई दीवार की चपेट में आ गए. 


परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़


घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. बच्चों की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग वहां पहुंचे और मलबा हटाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इस हादसे में दोनों सगे भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों भाई के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, उनका रो-रोकर बुरा हाल है.


पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि अमरेश परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. अमरेश के पिताजी का बीते दिनों निधन हो गया था और उसी कर्मकांड के लिए परिवार के सभी लोग घर आए थे. सोमवार को तेरहवीं का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था जिसके बाद सभी लोग वापस महाराष्ट्र जाने वाले थे, लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था. दोनों मासूम बच्चे सड़क किनारे बने जर्जर भवन की चपेट में आ गए. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है, जिसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव की चिंता बढ़ा देंगे यूपी में सर्वे के ये आंकड़े, बीजेपी के लिए थोड़ी राहत