Bhadohi News Today: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य (प्रिंसिपल) के खिलाफ छात्राओं से कथित तौर पर जबरन धन वसूली करने की शिकायत मिली है. इस घटना की एक ऑडियो वायरल हो रही है.


प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी गई एक लिखित शिकायत में कॉलेज में फेयरवेल पार्टी के नाम पर जबरन वसूली का मामला सामने आया है. शिकायत में कहा गया है कि कॉलेज प्रबंधन छात्राओं से प्रति छात्र 250 रुपये की मांग कर रहा है.


कॉलेज प्रबंधन की तरफ से जो छात्राएं पैसे देने में असमर्थ हैं, उन्हें कॉलेज से निष्कासित करने की धमकी दी जा रही है. शिकायत में आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन के जरिये छात्राओं को अन्य कॉलेज में दाखिला न मिलने और चरित्र प्रमाण पत्र में दाग लगाने की भी धमकी दी गई है. 


जिला प्रशासन ने शुरू की जांच
मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस शिकायत पर संज्ञान लिया है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. दूसरी तरफ पूरे मामले में कॉलेज प्रबंधन ने इस संबंध में किसी भी सवाल का जवाब देने या मीडिया से बात करने से साफ इंकार कर दिया है.


पूरा मामला भदोही कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित 'फलाहे उम्मत गर्ल्स पीजी कॉलेज' का है, जहां बीए की छात्राओं से फेयरवेल पार्टी के नाम पर अवैध वसूली करने और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लग रहे हैं. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनसुनवाई में की गई.


शिकायतकर्ता ने लगाए ये आरोप
सीएम योगी से न्याय की अपील करते हुए पीड़ित फैज अहमद ने बताया है कि कॉलेज प्रबंधन के बनाए गए Watsapp ग्रुप के बच्चों से 100 रुपये से लेकर 250 रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है. उन्होंने बताया कि पैसा ना देने वाले को प्राचार्य और टीचर के जरिये परीक्षा में नंबर काटने और चरित्र प्रमाण पत्र में दाग लगाकर बहन बेटियों के भविष्य खराब करने की धमकी दी जाती है. 


स्थानीय स्तर पर सुनवाई नहीं होने पर फैज अहमद ने मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेपर कर एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की. इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.


IGRS से मिले जांच के आदेश
इस बाबत जिल विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि पूरे मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यहां IGRS से हमें जांच के आदेश मिले हैं, जिसकी जांच चल रही है. 


दूसरी तरफ DIOS ने बताया कि रुपये ना देने पर छात्राओं के चरित्र पर दाग लगाने तक की बात कही गई है और उन्हें कही अन्यत्र जगह दाखिला और नौकरी ना मिलने तक कि धमकी दी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी. 


डीएम ने दिए जांच के आश्वासन
जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा है कि इस प्रकरण की जानकारी मिली है. मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत की गई है, इसकी जांच की जा रही है. डीएम ने कहा कि बहुत ही गंभीर मामला है, फेयरवेल पार्टी के लिए बच्चों से स्वेक्षा से रुपए ले सकते हैं, लेकिन डरा धमका  कर रुपये मांगना एक गंभीर विषय है.


भदोही जिलाधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन पर छात्राओं को चुप रहने की धमकी देने के आरोप लगे हैं. उन्होंने कहा कि इस बाबत एक टीम बनाकर निष्पक्ष जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें: NCR में वायु प्रदूषण करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, योगी के मंत्री की अधिकारियों के साथ बैठक