Dhiraj Prasad Sahu IT Raid: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड में कांग्रेस सांसद और कारोबारी धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ रुपये कैश मिलने का दावा किया गया है. मामले में पीएम मोदी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. पीएम मोदी की प्रतिक्रिया के बाद भदोही (Bhadohi) में सियासी पारा चढ़ गया है. बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ज्ञानपुर सरपतहां स्थित जिला मुख्यालय पर आज (9 दिसंबर) को भारी संख्या में बीजेपी नेता जुटे. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस और राहुल गांधी को निशाने पर लिया. राहुल गांधी का पुतला जलाकर नारेबाजी की गई.


बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के खिलाफ खोला मोर्चा


औराई से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री दीनानाथ भास्कर ने कहा कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान का नारा देते हैं और उसी दुकान से भ्रष्टाचार का माल बरामद हो रहा है. अभी तक 300 करोड़ से ज्यादा की धनराशि बरामद हो चुकी है. आईटी की कार्रवाई पूरी होने के बाद आंकड़ा बढ़ सकता है. पूर्व मंत्री ने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध जताया.  


धीरज साहू के ठिकानों से कैश बरामदगी मामला


ज्ञानपुर से निषाद पार्टी के विधायक विपुल दुबे ने कहा कि हाल में 5 राज्यों का विधानसभा का चुनाव संपन्न हुआ है. कांग्रेस के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों के ठिकानों से 500 करोड़ रुपये कैश की बरामदगी हुई है. कार्रवाई बताती है कि कांग्रेस  भ्रष्टाचार में लिप्त है. इसलिए धीरे धीरे कांग्रेस का वजूद खत्म हो रहा है. बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन पत्र सौंपा. गौरतलब है कि छापेमारी में 9 अलमारियां नोटों से भरी पाई गईं और नोटों को गिनने के लिए मशीनें मंगवानी पड़ी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 300 करोड़ रुपये की गिनती हो चुकी है. कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से कैश बरामदगी को बीजेपी भुनाने में जुट गई है. 


UP Politics: PM मोदी को चुनौती देने वाराणसी जाएंगे नीतीश कुमार, इन सीटों पर दम दिखाएगी JDU