Uttarakhand: राज्यपाल का पद छोड़ने के बाद अब भगत सिंह कोश्यारी क्या करेंगे? खुद बताया आगे का पूरा प्लान
Uttarakhand News: भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य के युवाओं से कहा कि वे हिमाचल प्रदेश के युवाओं से सीख लें और सीमित सरकारी नौकरियों के लिए व्यर्थ संघर्ष करने के बजाय कृषि व बागवानी में हाथ आजमाएं.
Bhagat Singh Koshyari News: महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार को कहा कि राज्यपाल का पद छोड़ने के बाद उन्होंने उत्तराखंड को आत्मनिर्भर राज्य बनाने का बीड़ा उठाया है. उन्होंने डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र के कनालीछीना प्रखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ''मैं पिथौरागढ़ से उत्तरकाशी तक यात्रा कर रहा हूं ताकि यह जान सकूं कि राज्य को कैसे आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है.''
भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि राज्यपाल का पद छोड़ने के बाद मैंने यह काम हाथ में लिया है. उन्होंने राज्य के युवाओं से कहा कि वे हिमाचल प्रदेश के युवाओं से सीख लें और सीमित सरकारी नौकरियों के लिए व्यर्थ संघर्ष करने के बजाय कृषि व बागवानी में हाथ आजमाएं.
सीएम बनने की संभावनाओं पर कही थी ये बात
इससे पहले भगत सिंह कोश्यारी ने कहा था कि वो अब राजनीति से दूर होकर प्रदेश के विकास और समृद्धि के लिए काम करना चाहते हैं. भगत सिंह कोश्यारी ने प्रदेश के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में पलायन खत्म करने और प्रदेश को आगे बढ़ाने में जो भी कार्य करेगा वो उसके साथ हैं.
महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के राज्यपाल पद और भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे जिन पर विराम लगाते हुए भगत सिंह कोश्यारी ने खुलकर अपनी बात रखी थी. साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी को शिष्य बताए जाने पर कहा कि कोई किसी का शिष्य नहीं होता, धामी अच्छा काम कर रहे हैं. सीएम बनने की संभावना पर उन्होंने कहा कि अब वो सक्रिय राजनीति से दूर हैं, ऐसा ऑफर अब आएगा ही नहीं.