मसूरी पहुंचे भगत सिंह कोश्यारी, कहा- IAS अधिकारी को नहीं करना चाहिए घमंड
भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि IAS की परमानेंट पोस्ट होती है ऐसे में जल्दी से उनको मुख्यमंत्री या फिर प्रधानमंत्री भी टर्मिनेट नहीं कर सकते हैं परंतु उनको अपने सर्विस को लेकर घमंड नहीं होना चाहिए.
मसूरी: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तराखंड के मसूरी पहुंचे. मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के डायरेक्टर डॉ संजीव चोपड़ा ने उनका फूलों का गुलदस्ता और किताब देकर स्वागत किया. उन्होंने अकादमी में 122 इंडक्शन ट्रैनी प्रोग्राम के कार्यक्रम में शिरकत की. इसके बाद मसूरी के सवाय होटल में निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वो देहरादून के लिए रवाना होंगे.
अकादमी में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने आईएएस अधिकारियों से देश के विकास के साथ केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वयन करने के लिए भी कहा जिससे कि देश की जनता को उसका लाभ मिल सके. मसूरी के सवाय होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भगत सिंह ने चमोली में आई त्रासदी पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार लगातार राहत का कार्य कर रही है. वहीं जो लोग लोग इसकी चपेट में आए हैं उनको राहत देने का काम किया जा रहा है.
इससे पहले राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने सवाय होटल के इतिहास को लेकर बनाई गई डॉक्यूमेंटरी को देखा और उसके काफी सराहना की. उन्होंने होटल मालिक को सवाय होटल के इतिहास को संरक्षित कर उसको विकसित करने पर उनको बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस तरीके की संपत्तियों जिन का ऐतिहासिक महत्व है इनका मूल स्वरूप बचाए रखना जरूरी है.
IAS को सर्विस को लेकर घमंड नहीं होना चाहिए- कोश्यारी
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने प्रमोटी आईएएस को संबोधित करते हुए कहा कि आईएएस देश के अभिन्न सेवा के महत्वपूर्ण हिस्से हैं. ऐसे में वह इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस नहीं बल्कि इंडियन ऑल इन वन सर्विस है. आईएएस अधिकारियों को सरकार के साथ जनता की अपेक्षाओं में भी खरा उतरने में अपनी अहम भूमिका निभानी होगी. उन्होंने कहा कि आईएएस अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश की सेवा के साथ देश के विकास के लिए काम करना होगा. उन्होंने कहा कि उनकी परमानेंट पोस्ट होती है ऐसे में जल्दी से उनको मुख्यमंत्री या फिर प्रधानमंत्री भी टर्मिनेट नहीं कर सकते हैं परंतु उनको अपने सर्विस को लेकर घमंड नहीं होना चाहिए. वह अपने कर्तव्यों का निष्ठा और ईमानदारी से पालन करना चाहिए.
भगत सिंह कोश्यारी ने बताया कि आईएएस अधिकारियों के सुझाव से कई जन कल्याणकारी योजनाओं को बनाया जाता है और उनकी ज़िम्मेदारी है कि सरकार द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं जिससे देश की जनता को योजनाओं का लाभ मिल सके.
यह भी पढ़ें-