Bhagwan Narsingh Holikotsav in Gorakhpur: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में भगवान नरसिंह होलिकोत्सव रथयात्रा शुरू हो गई है. बता दें राज्य में अलग-अलग स्थानों पर होली का उत्सव मानाया जा रहा है. गोरखपुर में होली के दिन के भगवान नरसिंह होलिकोत्सव शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है. इस होली में यूपी के सीएम डेजिग्नेट कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे हैं. कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अगुवाई में आज सुबह भगवान नरसिंह की भव्य शोभायात्रा निकाली गई है. ज्ञात हो कि कोरोना के कारण दो साल बाद यह शोभायात्रा निकाली गई है, जिसमें लोगों का भारी हुजूम सड़कों पर उमड़ पड़ा है.
दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेने जा रहे कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हुए शामिल
बता दें, गोरखपुर में प्रंचड जीत मिलने के बाद इसे और भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. इसमें कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों पर खूब रंग बरसाते हुए देखे जा रहे हैं. गोरखपुर में भगवान नरसिंह शोभायात्रा हर साल निकलती है. साल 1996 से लेकर 2019 तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस शोभायात्रा में शामिल होते रहे हैं, लेकिन कोरोना के कारण बीते दो साल से शोभायात्रा नहीं निकाली गई थी. ऐसे में इस बार की शोभायात्रा को लेकर लोगों का काफी उत्साह दिख रहा है. जानकारी के मुताबिक सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर से होली की शुरुआत हुई. इसके बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नरसिंह शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए घंटाघर पहुंचे. वहां भगवान की पूजा करने के बाद चारों ओर रंग-गुलाल दिखने लगे. लोगों के ऊपर कभी गुलाल तो कभी फूल फेंकते हुए कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नजर आए.
Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम के नाम पर बीजेपी में मंथन जारी, पुष्कर सिंह धामी रेस में आगे
कुछ इस तरह से कार्यक्रम की थी खास तैयारियां
शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए कई तरह के नगाड़े शामिल किए गए हैं, जिनसे अतिथियों का स्वागत हुआ. इसके बाद भगवान नरसिंह की महाआरती हुई. इस बार शोभायात्रा में पांच ट्रालियां शामिल की गईं, जिन पर रंग घोलकर रखा गया था. वहीं हर ट्राली पर कुछ स्वयंसेवक थे, जो पिचकारियों से लोगों पर रंगों की बारिश करते हुए दिखे. शोभायात्रा के रूट की बात करें तो यह शहर के घंटाघर से निकलकर मदरसा चौक, लालडिग्गी, मिर्जापुर, घासी कटरा, जाफरा बाजार, चरण लाल चौक, आर्यनगर, बक्शीपुर, नखास चौक, रेती चौक होते हुए घंटाघर लौट कर विसर्जित होगी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के वीडियो को साझा करते हुए सीएम डेजिग्नेट योगी ने ट्वीट किया कि, उत्साह, उमंग, उल्लास एवं सामाजिक समरसता के पर्व 'होली' के अवसर पर. ज्ञात हो कि आगामी 25 मार्च को कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे.
UP Politics :यूपी में टूट की ओर सपा गठबंधन! अमित शाह से मिले ओपी राजभर तो सुभासपा ने किया यह दावा