Kanhaiya Mittal: ताजनगरी आगरा में सबसे बड़ा महोत्सव चल रहा है, जिसमें देश भर की बड़ी हस्तियों की झलक नजर आ रही है. इसके साथ ही ताज महोत्सव के मुक्ताकाशी मंच पर बॉलीवुड, गजल गायक, भजन सम्राट और क्षेत्री डांस की प्रस्तुति दी जा रही है. जैसे ही कन्हैया मित्तल मुक्ताकाशी मंच पर पहुंचे और अपनी सुरीली आवाज में भजन गाना शुरू किया तो पूरे पंडाल में जय श्रीराम के नारे गूंजने लगे. इस दौरान कन्हैया मित्तल ने सभी दर्शकों को प्रणाम कर अपनी प्रस्तुति शुरू की.
बुधवार रात को ताज महोत्सव के मुक्ताकाशी मंच पर अपनी प्रस्तुति देने प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल पहुंचे. इस दौरान कन्हैया मित्तल ने कहा कि अगर हमारा राम मंदिर या अन्य मंदिर मुगलों के पास होते तो वो तोड़ देते पर हम आज भी मुगलों की चीजों को संजो कर रखे हैं. यही सनातन है.
कन्हैया मित्तल ने खाटू श्याम के भजन गाए
भजन गायक कन्हैया मित्तल ने एक के बाद एक प्रसिद्ध भजन गाए और दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. कन्हैया मित्तल की सुरीली आवाज का जादू दर्शकों पर साफ नजर आ रहा था. पंडाल में दर्शक झूमते नजर आ रहे थे. कन्हैया मित्तल ने बीच बीच में दर्शकों से बात की और दर्शकों को भजन गाने को कहा जिसके बाद दर्शकों ने कन्हैया मित्तल के साथ सुर से सुर मिलाया.
भजन गायक कन्हैया मित्तल ने खाटू वाले का जबाव नहीं, सेठों के सेठ, गो माता पर भजन गए और दर्शकों से खूब तालियां बटोरी. जैसे जैसे कन्हैया मित्तल भजन गाते गए वैसे वैसे समा बंधता गया. कन्हैया मित्तल ने ताज महोत्सव के मंच पर अपनी सुरीली आवाज का खूब जादू बिखेरा और दर्शकों की तालिया बटोरी.
ताज महोत्सव देश का प्रसिद्ध महोत्सव
ताजमहल के साए में ताज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 9वें दिन अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखरने के लिए कन्हैया मित्तल पहुंचे. कन्हैया ने ताज महोत्सव के मुक्ताकाशी मंच पर अपनी प्रस्तुति देने से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि ताज महोत्सव देश का प्रसिद्ध महोत्सव है. ताज महोत्सव में भजन संध्या होना बड़ी बात है अगर मुगलों के पास हमारा राम मंदिर या अन्य मंदिर होते तो वो तोड़ देते पर हम मुगलों की निशानी को संजोकर रखे हैं, यही सनातन की खूबसूरती है.
यह भी पढ़ें- महाशिवरात्रि: देर रात तक बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लगी लाइन, रंगोत्सव की हुई शुरुआत, देखें तस्वीरें