Bharat Band: लंबा चलेगा किसान आंदोलन, राकेश टिकैत बोले- 'अपनी ताकत का अहसास कराएंगे, रोटियों पर उद्योगपतियों का कब्जा'
किसानों के भारत बंद के बीच भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार उद्योगपतियों की है इसलिए आंदोलन बड़ा चलेगा.
![Bharat Band: लंबा चलेगा किसान आंदोलन, राकेश टिकैत बोले- 'अपनी ताकत का अहसास कराएंगे, रोटियों पर उद्योगपतियों का कब्जा' Bharat Band Farmer leader Rakesh Tikait says we will make you realize your power Bharat Band: लंबा चलेगा किसान आंदोलन, राकेश टिकैत बोले- 'अपनी ताकत का अहसास कराएंगे, रोटियों पर उद्योगपतियों का कब्जा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/16/d28b8e612053815243da6982873a11c31708064764906899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farmer Protest: किसानों के भारत बंद आह्वान को देखते हुए यूपी से लगे दिल्ली के बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी गई है. बैरिकेड लगा दी गई है और सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही साथ दिल्ली पुलिस पैरामिलिट्री फोर्सेस के साथ भी बॉर्डर पर तैनात है. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान भारत बंद के बीच प्रतिक्रिया दी है.
संयुक्त किसान मोर्चा के ग्रामीण भारत बंद पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है कि ग्रामीण भारत बंद नया कॉन्सेप्ट है. हम शहर में दुकान बंद कराने क्यों जाएंगे. खेत और शहर ना जाकर अपनी ताकत का अहसास कराएंगे. किसानों के दिल्ली कूच और आंदोलन पर किसान नेता ने कहा कि न किसान हमसे दूर हैं और ना दिल्ली.
उन्होंने कहा हम किसानों के साथ हैं, क्योंकि सरकार उद्योगपतियों की है इसलिए आंदोलन बड़ा चलेगा. राकेश टिकैत ने कहा कि रोटियों पर उद्योगपतियों का कब्जा होगा और भूख के आधार पर रोटी के कीमत तय होगी. मुजफ्फरनगर से एबीपी न्यूज के साथ बातचीत के दौरान राकेश टिकैत ने ये बयान दिया है.
धारा 144 लागू और सार्वजनिक सभाओं पर रोक
भारत बंद के मद्देनजर नोएडा में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है. इसमें अनधिकृत सार्वजनिक सभाओं पर रोक भी शामिल है. पुलिस ने दिल्ली जाने और आने वाले यात्रियों को नोएडा में किये गये यातायात परिवर्तन को लेकर आगाह किया और लोगों को असुविधा से बचने के लिए ‘‘जहां तक संभव हो’’ मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आग्रह किया है.
पुलिस ने कहा, ‘‘यातायात असुविधा से बचने के लिए दिल्ली जाने वाले लोग जितना संभव हो सके मेट्रो का इस्तेमाल करें. ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के रास्ते यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने और परी चौक के रास्ते सिरसा से सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा. असुविधा से बचने के लिए चालक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)