Bharat Bandh: नोएडा बॉर्डर पर लगा 2 KM लंबा जाम, भारत बंद की वजह से जारी है चेकिंग, अलर्ट मोड पर पुलिस
Noida News: गौतमबुद्धनगर में 30 जून तक धारा 144 लागू है. वहीं नोएडा के एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी कानून व्यवस्था ने भी लोगों से शांति बनाए रखने कि अपील की है.
Bharat Bandh: 'अग्निपथ योजना' के विरोध में आज देश भर में भारत बंद का एलान किया गया है. भारत बंद के एलान के बाद पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है क्योंकि अब तक देश के कई राज्यों से अग्निपथ के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज दिल्ली चलो काफी वायरल हो गया है, जिसके बाद दिल्ली के सभी बॉर्डर पर सिक्योरिटी को बढ़ा दी गयी है. यही वजह है कि नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है और नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर है. चप्पे चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है. बॉर्डर एरिया में सुरक्षा के इंतजाम ज्यादा चाक चौबंद हैं. एक ओर जहां बॉर्डर पर गाड़ियों की चेकिंग हो रही है वहीं इस चेकिंग कि वजह से दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लंबा जाम भी लग गया है.
नोएडा गेट से जीआईपी तक लगा है जाम
नोएडा में लगे हुए लंबे ट्रैफिक जाम की जानकारी देते हुए नोएडा ट्रैफिक कंट्रोल रूम ने बताया कि दरअसल दिल्ली के बॉर्डर पर एक एक वाहन की चैकिंग की जा रही है, इसके बाद ही वाहन को दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा है. इस वजह से नोएडा में सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई है, ट्रैफिक कंट्रोल रूम ने जानकारी दी है कि फिलहाल नोएडा गेट से जीआईपी मॉल तक जाम लग गया है, महामाया पर यह जाम लगभग 2 किलोमीटर लंबा है. जाम को देखते हुए फिलहाल ट्रैफिक रूट को डाइवर्ट करने की कोशिश की जा रही है, इस रूट को डीएनडी की ओर डायवर्ट किया जा रहा है.
जिले में लागू है धारा 144
बता दे भारत बंद के दौरान बहुत से लोग दिल्ली की ओर कूच कर सकते हैं इसको देखते हुए पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड पर है. गौतमबुद्धनगर में 30 जून तक धारा 144 लागू है. वहीं इस मामले में नोएडा के एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी कानून व्यवस्था ने भी लोगों से शांति बनाए रखने कि अपील की है. प्रदर्शन की आड़ में हिंसा करने वाले और कानून व्यवस्था को भंग करने वालों को चेतवानी भी दी है. एडीसीपी ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है ऐसे में अगर कोई भी ग्रुप में या अकेले किसी भी हिंसक गतिविधि में शामिल हुआ तो इसके खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त एक्शन लेगी.
यह भी पढ़ें-