Bharat Bandh पर नगीना सांसद चंद्रशेखर बोले- साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे
Bharat Bandh Today: भारत बंद पर नगीना सांसद चंद्रशेखर ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि हम साजिश कामयाब नहीं होने देंगे.
Bharat Bandh Today: उत्तर प्रदेश स्थित नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भारत बंद पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र और राज्य सरकारें लोगों को बांटने की जुगत में लगीं हुईं हैं. सोशल मीडिया साइट एक्स पर नगीना सांसद ने कहा- आज का ये जनआंदोलन केन्द्र व राज्य सरकारों के लिये स्पष्ट सन्देश है कि अब बहुजन समाज ‘फूट डालो राज करो’ की साजिश को कामयाब नहीं होने देगा.
सासंद ने लिखा- एक तरफ SC-ST में क्रीमीलेयर खोजते हो दूसरी तरफ हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में हमारे जजों को गायब कर देते हों, NFS बताकर आरक्षित वर्ग की सीटें खाली छोड़ देते हो, एकल पद बताकर आरक्षण खत्म कर देते हो और अब हमें आपस में लड़ाने की साजिश भी करते हो.
उन्होंने कहा कि कान खोलकर सुन लो आरक्षण और संविधान विरोधियों धन-धरती और राजपाट में संख्याबल के आधार पर जो हमारा हक बैठता है, अब वो देना ही होगा. मैंने संसद में ललकारा था आज समाज सड़कों पर ललकार रहा है. बहुत हुआ, अब बहुजनों के अधिकारों पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष किसी भी तरह का हमला हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.
UP में दिख रहा भारत बंद का असर, हापुड़, हाथरस, आगरा में प्रदर्शन तेज, जानें- अपने जिले का हाल
आकाश आनंद ने भी किया पोस्ट
नगीना सांसद ने लिखा- मैं राज्य सरकारों से भी कहना चाहता हूं कि आज बहुजन समाज अपने अधिकारों के लिये मजबूर होकर सड़कों पर आया है, तो राज्य सरकारें भी कानून व्यवस्था मजबूत कर, शांतिपूर्वक आंदोलन में मदद करें, कोई भी सरकार अगर हमारे साथ साजिश करेगी तो उसको भविष्य में अपनी कुर्सी गवानी पड़ेगी मेरे यह शब्द याद रखना.
आजाद समाज पार्टी के नेता ने पोस्ट के आखिरी में लिखा- जय भीम, जय भारत, जय मंडल, जय जोहर, जय संविधान.
भारत बंद पर बसपा नेता आकाश आनंद ने भी टिप्पणी की. आनंद ने लिखा- अपनी आजादी पर हो रहे हमले के खिलाफ आज भारत बंद को जरूर सपोर्ट करें. अपने बच्चों को बताए कि किस तरह बाबा साहेब, मान्यवर कांशीराम साहेब और बहन मायावती ने आपको कितनी बड़ी वैचारिक और राजनैतिक ताकत दी है. जिसके बूते आज आप अपने अधिकारों और आज़ादी की रक्षा के लिए लड़ सकते हैं.