Bharat Band: अनुसूचित जाति एवं जनजाति की क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के विरोध में देश के तमाम राजनीतिक एवं सामाजिक संगठन से भारत बंद का आवाहन किया गया था. बावजूद इसके उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में असर देखने को नहीं मिला, जिले में कुछ जगहों पर सांकेतिक प्रदर्शन कर प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन अधिकारी को दिया. वहीं भारत बंद आव्हान को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा चौक चौराहों पर पुलिस फोर्स तैनात की गई थी.
21 अगस्त को बंद के लिए किये गए आव्हान का असर उधम सिंह नगर जिले में देखने को नहीं मिला. भारत बंद के आह्वान के बाद जिले के सभी बाजार खुले हुए थें, उधम सिंह नगर जिले में अलग अलग जगह पर बहुजन समाज पार्टी, आजाद समाज पार्टी कांशीराम, भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज सहित तमाम राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भेजकर अनुसूचित जाति एवं जनजाति को मिलने वाले आरक्षण को पूर्व के भांति लागू रखने की मांग की. विभिन्न संगठनों की तरफ से भारत बंद का आह्वान किया गया.
क्या बोले आजाद समाज पार्टी कांशीराम के जिलाध्यक्ष
आजाद समाज पार्टी कांशीराम के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि 1 अगस्त 2024 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को आदेशित किया है कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति को मिलने वाले आरक्षण का राज्य सरकारें सर्वे करायें तथा जनजातियों में क्रीमीलेयर लागू करने को कहा हैं. इस आदेश से अनुसूचित जाति एवं जनजाति को काफी नुकसान होगा. जातिगत आधार पर लोगों में बंटवारा होगा और इसका लाभ भी अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अन्य लोगों को भी नहीं मिल पाएगा. उन्होंने कहा कि हमने महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन भेजकर आरक्षण को पूर्व की तरह सुचारू रखने की मांग की हैं.
ये भी पढ़ें: UP Politics: ‘सैकड़ों हिन्दुओं के खून से जिसके हाथ रंगे हुए थे’ सीएम योगी का अखिलेश यादव पर हमला