Bharat Bandh Today: आगरा में भारत बंद को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन,समर्थन में आए BSP कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी
UP News: भारत बंद का कई राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिला है, आगरा में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं जिला मुख्यालय पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
Bharat Bandh Today: सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति जनजातियों को लेकर उपवर्गीकरण को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में देशभर के कई संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. देशभर के कई संगठनों के भारत बंद के आह्वान को बसपा सहित कई राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिला है. भारत बंद के आह्वान के चलते आगरा की सड़को पर बड़ी संख्या में लोग उतरे है और नारेबाजी कर रहे है. भारत बंद को बसपा के कार्यकर्ता हाथों में झंडे लेकर सड़कों पर उतरे है और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे है.
बड़ी संख्या में लोग अब सड़को पर उतर कर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर रहे है. प्रदर्शनकारी और बसपा कार्यकर्ता हाथों में झंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे. वहीं कुछ क्षेत्रों से खबर है कि बाजारों को बंद भी कराने की कोशिश की जा रही है. आगरा के धनौली क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे लोग और बसपा कार्यकर्ताओं ने बाजार को बंद कराने की कोशिश की.
सड़कों पर लोगों ने किया प्रदर्शन
बताया जा रहा है कि आगरा के अलग-अलग क्षेत्रों से एकत्रित होकर प्रदर्शनकारी जिला मुख्यालय पहुंचकर ज्ञापन देंगे. सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी एसटी को लेकर दिए आदेश के विरोध में भरण बंद कर प्रदर्शन किया जा रहा है,स जिसमे अब बड़ी संख्या में जमा हो रहे है. आगरा के धनौली क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए है और सड़कों पर उतर कर नारेबाजी कर रहे है. प्रदर्शन में बसपा कार्यकर्ता भी शामिल है, जो हाथो मे बसपा का झंडा लिए नारेबाजी कर रहे है.
जिला मुख्यालय पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
धनौली के नरीपुरा क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों और बसपा कार्यकर्ता एक साथ सड़को पर आगे बढ़ते जा रहे है और नारेबाजी कर रहे है. आगरा के जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे है. जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हुए है. आगरा के जिला मुख्यालय पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. जिला मुख्यालय पर पुलिस बल और पीएसी बल को तैनात किया गया है. जिला मुख्यालय के गेट पर प्रदर्शनकारी जमे हुए और नारेबाजी कर रहे है.
ये भी पढ़ें: Bharat Bandh पर नगीना सांसद चंद्रशेखर बोले- साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे