Bharat Gaurav Train: श्री रामायण यात्रा के नाम से 21 जून को नई दिल्‍ली से चली ‘भारत गौरव एक्‍सप्रेस’ देर रात करीब 1 बजे गोरखपुर पहुंची. राम की नगरी अयोध्‍या के पड़ाव को पूरा करते हुए गोरखपुर में ट्रेन का ठहराव महज 10 मिनट का रहा. क्रू मेंबर की शिफ्ट बदलने के साथ ही ट्रेन आगे सफर पर रवाना हो गई. हाईटेक सुविधाओं से लैस ट्रेन में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि श्री रामायण यात्रा के नाम से भारत गौरव ट्रेन को दिल्‍ली से चलाया गया है. 17 रातें और 18 दिन के लिए चलाई गई ट्रेन का टिकट किराया प्रति यात्री 62 हजार रुपए है.


भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों का दर्शन कराएगी ट्रेन


ट्रेन श्रुद्धालुओं को, बक्‍सर, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्‍पी, रामेश्‍वरम, कांचीपुरम, भद्राचलम और नेपाल के जनकपुर का दर्शन कराएगी. ये सभी भगवान राम से जुड़े दर्शनीय और धार्मिक स्‍थल हैं. 18 दिन के पैकेज में खाने-पीने की सुविधा के साथ होटल में रहने की भी व्यवस्था की गई है. शहरों और धार्मिक स्‍थलों की जानकारी के लिए एक बुकलेट भी बनाई गई है.


बुकलेट के मुताबिक अयोध्‍या में राम जन्‍मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी, सरयूघाट, नंदीग्राम में भारत-हनुमान मंदिर, जनकपुर में रामजानकी मंदिर का विवरण दिया है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार और रेल मंत्रालय का बहुत ही अच्‍छा निर्णय है. कोई भी व्‍यक्ति, पार्टी और टूर-ट्रैवेल्‍स वाले ‘भारत गौरव ट्रेन’ चला सकते हैं. इसकी विस्‍तृत जानकारी इंडियन रेलवे की वेबसाइट indianrailways.gov.in पर उपलब्‍ध है.


Prayagraj News: अग्निपथ पर बवाल थमा पर पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौटीं ट्रेनें, एक हफ्ते में ढाई सौ से ज्यादा हुईं कैंसिल


भारत गौरव एक्सप्रेस को लीज पर भी लिया जा सकता है


भारत में धार्मिक और पर्यटन स्‍थल बहुत अधिक हैं. 14 आईसीएफ कोच के साथ भारत गौरव ट्रेन चलाई जा सकती है. लीज पर लेने की इच्छा रखनेवाले रेलवे के सामने प्रस्ताव रख सकते हैं. रात में गुजरनेवाली ट्रेन में 14 आईसीएफ कोच लगाए गए हैं. 11 थर्ड एसी और एक पेंट्री कार के साथ दो एसएलआर भी ट्रेन में लगे हैं. पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास तरह की ट्रेन चलाई गई है. आने वाले समय में गोरखपुर से भी इस तरह की ट्रेन चलाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा.


Ayodhya: सरयू नदी में कपल की पिटाई करने वालों पर FIR दर्ज, Video Viral होने के बाद एक्शन में पुलिस