Gorakhpur News: भारतीय रेल पर थीम आधारित पर्यटन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. भारत गौरव ट्रेन भारतीय रेल की टूरिस्ट सर्किट ट्रेनें हैं, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक और प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर नगरों के दर्शन कराती हैं. भारत गौरव ट्रेनों से स्थानीय एवं क्षेत्रीय पयर्टन को बढ़ावा मिलेगा. पर्यटन स्थलों और भारत गौरव को लोकप्रिय बनाने के लिए आईआरसीटीसी द्वारा हिन्दू श्रद्धालुओं एवं अन्य पर्यटकों के लिए 13 जुलाई से दक्षिण भारत की यात्रा के लिए ये ट्रेन 13 दिनों के लिए चलाई जाएगी.  


पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आईआरसीटीसी की ओर से रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी, तिरुपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग सहित कुल 5 धार्मिक स्थलों के दर्शन यात्रा के लिए गोरखपुर से भारत गौरव दक्षिण भारत यात्रा पर्यटक ट्रेन 13 से 25 जुलाई तक 12 रात्रि और 13 दिन के लिए चलाई जाएगी.


इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी भारत गौरव ट्रेन
इस गाड़ी पर चढ़ने व उतरने के लिए गोरखपुर, कप्तानगंज, थावे, सीवान, छपरा, बनारस, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी), ललितपुर और बीना स्टेशनों पर सुविधा प्रदान की गई है. इस गाड़ी में यात्रा हेतु आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर टिकट बुक किया जा सकता है. टिकट पैकेज 24,500 रुपए से आरम्भ है, जिस पर 1,185 रुपए प्रति माह पर ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है.


भारत गौरव दक्षिण भारत यात्रा पर्यटक ट्रेन 13 जुलाई को गोरखपुर से सुबह प्रस्थान कर कप्तानगंज, थावे, सिवान, छपरा, बनारस, प्रयागराज जंक्शन से छूटकर 14 जुलाई को रायबरेली, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी), ललितपुर और बीना स्टेशनों पर ठहराव प्रदान करेगी. भारत गौरव दक्षिण भारत यात्रा पर्यटन ट्रेन में इकोनॉमी (शयनयान श्रेणी) श्रेणी में यात्रा के लिए प्रति व्यस्क 24,450 रुपए देने होंगे. 


उन्‍होंने बताया कि 5 से 11 वर्ष तक के प्रति बच्चे के लिए 23,000 यात्रा मूल्य निर्धारित किया गया है. स्टैण्डर्ड (वातानुकूलित तृतीय श्रेणी) श्रेणी में यात्रा के लिए प्रति व्यस्क 40,850 रुपए और 5 से 11 वर्ष तक के प्रति बच्चे के लिए 39,150 रुपए यात्रा मूल्य निर्धारित किया गया है.


इसी प्रकार कम्फर्ट (वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी) श्रेणी के यात्रा के लिये प्रति व्यस्क 54,200 रुपए और 5 से 11 वर्ष के प्रति बच्चे के लिए 52,150 रुपए यात्रा मूल्य निर्धारित किया गया है. इस गाड़ी में कम्फर्ट श्रेणी (वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी) में 49, स्टैण्डर्ड श्रेणी (वातानुकूलित तृतीय श्रेणी) में 70 और इकोनॉमी श्रेणी (शयनयान श्रेणी) में 648 बर्थ सहित कुल 767 बर्थ उपलब्ध है.


पैकेज में शामिल रहेगी ये सुविधाएं
इस मूल्य में रात्रि ठहराव और स्नान के लिए होटल-धर्मशाला की सुविधा पैकेज कैटेगरी के अनुसार दी जाएगी. इस यात्रा मूल्य में सुबह का चाय, नाश्ता, दोपहर और रात्रि का शाकाहारी भोजन दिया जाएगा. यात्रा के दौरान यात्रियों की सहायता के लिए आईआरसीटीसी के मैनेजर उपलब्ध रहेंगे. पूर्वोत्तर रेलवे की इस भारत गौरव यात्रा ट्रेन से धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.


ये भी पढ़ें: मेरठ: घर में मिला बुजुर्ग महिला का शव, 5 दिन तक सड़ता रहा, परिवार ने भी नहीं ली सुध