Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कसा तंज, जानें- क्या कहा?
Bharat Jodo Yatra: केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी की हताशा को दिखाती हैं. क्योंकि उनके पास कोई और काम नहीं तो कुछ न कुछ तो करना ही है.
Bharat Jodo Yatra in UP: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) का आज उत्तर प्रदेश में दूसरा दिन है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही इस यात्रा का विपक्ष के कई नेताओं ने समर्थन किया है. इस बीच केंद्रीय सहकारिता मंत्री बीएल वर्मा (BL Verma) का भी बयान सामने आया है. बीएल वर्मा ने राहुल गांधी की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें पहले अपनी पार्टी में पार्टी जोड़ने का पार्टी में सहमति बनाने का काम करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि ये उनकी हताशा का ही परिचायक है कहीं कुछ नहीं दिखाई दे रहा तो कहीं ना कहीं तो कुछ करना है.
केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये यात्रा उनकी हताशा दिखाती है क्यों उन्हे कहीं और कुछ नहीं दिखाई दिया. उनकी यात्रा उनको मुबारक हो, लेकिन यूपी में मुझे लगता है कि 2024 में कांग्रेस का खाता नहीं खुलने वाला है. राहुल गांधी की बात कांग्रेस में खुद अहमियत नहीं रखती. राहुल गांधी को कांग्रेसी खुद ठीक से नहीं लेते तो बाकी लोग क्या लेंगे. यूपी में कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं हैं.
भारत जोड़ो यात्रा पर कसा तंज
वहीं जब उनसे विरोधी दलों के द्वारा राहुल गांधी को शुभकामनाएं देने पर सवाल किया गया तो केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी शुभकामनाएं कैसी हैं ये उनसे पूछना चाहिए, क्योंकि वो तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. एक दूसरे की घेराबंदी करते हैं और शुभकामनाएं भी देते हैं. इससे बीजेपी पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. बीजेपी का एक ही फार्मूला है 100 में 60 हमारा है बाकी में बंटवारा है. उन्होंने कहा कि यूपी में विपक्ष नाम की कोई चीज़ नहीं है.
ओबीसी आरक्षण पर बीएल वर्मा ने कहा कि ओबीसी को बीजेपी से ज्यादा सम्मान किसी ने नहीं दिया है. हमने चुनाव आरक्षण के साथ करवाये थे. कोर्ट ने जो भी कहा है हमने सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया है. मुख्यमंत्री ने आयोग का गठन तुरंत ही कर दिया था बिना ओबीसी आरक्षण के हम चुनाव नहीं होने देंगे. भाजपा पूरी तरह से ओबीसी के साथ हैं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव के बाद राहुल गांधी के पास पहुंचा CM नीतीश कुमार का संदेश, जानिए कैसे?