Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी के जनसभा स्थल को BJP कार्यकर्ताओं ने गंगाजल से धोया, जमकर हुई नारेबाजी, देखें Video
UP Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंच चुकी है. इस दौरान सुबह करीब 9 बजे उन्होंने एक जनसभा की है.
UP News: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंच चुकी है. इस दौरान वाराणसी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक जनसभा में हिस्सा लिया. उनकी इस जनसभा के बाद वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पहले उस जगह को गंगाजल से धोया और फिर जमकर नारेबाजी की. इसका वीडियो अब सामने आया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी का झंडा लिए कार्यकर्ता जनसभा स्थल को गंगाजल से धो रहे हैं. वीडियो में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए भी नजर आ रहे हैं. वहीं राहुल गांधी ने जनसभा के दौरान बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'हमने 4,000 किलोमीटर की 'भारत जोड़ो यात्रा' की. यात्रा के दौरान किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी और महिलाएं मिलीं. उन सबने मुझसे मिलकर अपनी पीड़ा बताई. BJP-RSS के लोग भी कई जगह मिले, लेकिन पूरी यात्रा में मुझे नफरत कहीं नहीं दिखी.'
सपनों के साथ इधर-उधर भटक युवक
कांग्रेस नेता ने कहा, 'भारत मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं. देश तभी मजबूत होता है, जब सभी एकजुट होकर काम करते हैं.' वहीं वाराणसी में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान एक युवक ने अपनी बेरोजगारी की कहानी सुनाई. उसने बताया कि कैसे एक युवक और उसका परिवार पढ़ाई में लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी खाली हाथ और टूटे सपनों के साथ इधर-उधर भटक रहा है. इसपर कांग्रेस नेता ने कहा, 'ये युवा अन्याय है और हम इसी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं.'
राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान वाराणसी के 'सर्व सेवा संघ' के सामने रुककर लोगों से बात की. कांग्रेस ने कहा, 'बापू के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बने इस 'सर्व सेवा संघ' को दमन और तानाशाही के मद में अंधी हो चुकी BJP सरकार के नफरती बुल्डोजर ने यहां भी रौंदा, दुर्लभ तस्वीरों और किताबों को बाहर फेंका गया.'